राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना स्थापना दिवस एच एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में बड़े अनुशासन में रहकर,श्रद्धा भावना से मनाया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपना स्थापना दिवस एच एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में बड़े अनुशासन में रहकर,श्रद्धा भावना से मनाया
समारोह के चेयरमैन आरएसएस अधिकारी बलविंदर जी, मुख्य अतिथि श्री धर्मपाल बंसल और मुख्य वक्ता आरएसएस पंजाब प्रांत के सहकार्यवाहक सुशील जी ने भी शस्त्र पूजन किया
(पंजाब) फिरोजपुर पंजाब अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े अनुशासन में रहकर, श्रद्धा भावना से मनाया 1925 में विजय दशमी के दिन विद्यार्थियों के एक समूह के साथ नागपुर में संघ की स्थापना की थी और आज यह संगठन दुनिया का सबसे बड़ा गैर सरकारी, गैर राजनीतिक संगठन बन गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ फिरोजपुर ने ऐच.ऐम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समारोह के चेयरमैन, आरएसएस अधिकारी, बलविंदर जी, मुख्य अतिथि श्री धर्मपाल बंसल डायरेक्टर एसबीएस नर्सिंग कॉलेज एव हार्मनी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल और मुख्य वक्ता आरएसएस पंजाब प्रांत के सह कार्यवाह श्री सुशील जी ने शस्त्र पूजन किया। समारोह में सैंकड़ों की तादाद में स्वयं सेवक और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री सुशील जी ने कहा कि भारत का समूचा विकास स्वै जागरुता, वातावरण सुरक्षा, नागरिक फ़र्ज़ की पूर्ति सद्भावना और एक आदर्श परिवार द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास और उन्नति के लिए इसके नागरिकों में चरित्र और देश भक्ति के गुण होने चाहिए। कई बार चरित्र के बिना शिक्षा और ज्ञान भी नुकसान देह हो सकता है। उन्होंने कहा कि आरएसएस संगठन चरित्र निर्माण द्वारा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है ।
श्री गुरु तेग बहादुर जी को उनके आने वाले 350वें शहीदी दिवस पर याद करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने मानव अधिकारों और मानवीय कदरों कीमतों की रक्षा का संदेश देने के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि दुनिया का हर धर्म सत्कारयोग है और किसी को भी धर्म के आधार पर दूसरों पर ज़ुल्म करना या किसी का धर्म परिवर्तन के लिए किसी को मजबूर करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान भी कुर्बान करनी पड़े पीछे नहीं हटना चाहिए। आरएसएस का मानना है कि सामाजिक सद्भावना हर क्षेत्र में मजबूत सांस्कृतिक और प्रगतिशील राष्ट्र के लिए बहुत जरूरी है। जात, धर्म, वंशज और लिंग के आधार पर बंटा हुआ कोई भी राष्ट्र विकास, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को प्राप्त नहीं कर सकता।
अंत में फिरोजपुर शहर के इंचार्ज श्री अश्वनी धवन ने सभी संस्थाओं, प्रशासन और मेहमानों का धन्यवाद किया और उनको संघ की शाखाओं में आने और साल भर चलने वाले शताब्दी कार्यक्रमों में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में संघ के जिला इंचार्ज बलविंद, बलदेव कृष्ण, अक्षय कुमार, जीवन शर्मा, नरेश जी प्रोफेसर, हेमंत जी, भगीरथ वर्मा, हरदयाल जी, मोहित कुमार मिकी जी और संघ परिवार के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।




