समाजवादी को बताया नकली पीडीए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर


आजमगढ़।मुबारकपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रहा पिछड़ों का स्वर्ण काल। वहीं पीडीए को लेकर सपा पर जमकर साधा निशाना, कहा जब पैदल हुए तो याद आ रहा पीडीए। रविवार को मुबारकपुर के अमीलो में प्रजापति समाज के तत्वाधान में धृष्टदुमन प्रजापति के नेतृत्व में भगवान दक्ष प्रजापति के जयंती समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रम रोजगार केंद्रीय मंत्री अनिल राजभर व चेयरमैन विनोद प्रजापति, विहिम प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति, पार्षद अभय प्रजापति, विहिप जिला उपाध्यक्ष अशोक चंद्रा ने संयुक्त रूप से भगवान दक्ष प्रजापति के चित्र पर पुष्प चढ़ा श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से जो एक नारा देने का काम किया गया है कि जो हमारे पारंपरिक जीविका के साधन और आधार है अब उसके साथ साथ हमारे समाज का बेटा भी आईएएस आईपीएस और उच्च पदों पर बैठना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इस समय पिछड़े समाज के लिए स्वर्णकाल चल रहा है क्योंकि इसी समाज से आने वाले मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि नकली पीडीए की बात नकली लोग करने वाले आज जब पैदल हो गए हैं तो उन्हें पीडीए याद आ रहा है। लोकसभा चुनाव के बाबत कहा कि कभी कभी ठग भी सफल हो जाते है। कार्यक्रम का संचालन अरविंद प्रजापति ने किया। इस दौरान सुधीर सिंह, मूलचंद प्रजापति, मनीष गौड़, शैलेश प्रजापति, आलोक श्रीवास्तव, रघुनंदन प्रजापति, एडवोकेट यदुनंदन प्रजापति, इंद्रसेन प्रजापति, वंशीधर प्रजापति सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।




