आज़मगढ़: नर्स डे पर याद की गई मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल

नर्स डे पर याद की गई मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल।

आजमगढ़।हर साल नर्स डे पूरी दुनिया में नर्सो के योगदान को याद और उनके प्रति सम्मान को प्रकट करके मनाया जाता है।इस दिन की शुरुआत 12 मई 1974 से हुई थी कहा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय नर्स डे को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।फ्लोरेंस नर्स के साथ साथ एक समाज सुधारक भी थी। इन्होंने नर्सिंग को महिलाओं के लिए एक पेसे के रूप में बदल दिया।मरीजों के प्रति उनकी सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्य को इस दिन याद किया जाता है। मरीज की सेहत को ठीक करने में डॉक्टर का योगदान तो होता ही है लेकिन डॉक्टर के साथ साथ मरीज को ठीक करने में नर्स के योगदान को भी आका नहीं जा सकता।एक नर्स ही है जिसे मरीजों के उपचार की जिम्मेदारी होती है। कोरोना महामारी के दौरान जहां लोग अपने घरों से निकले में कतराते थे। वहीं नर्शो ने डॉक्टरों के साथ बिना आराम किए कोविड मरीजों की सेवा में भी दिन रात एक कर दिया।इसी क्रम में आज शहर के मातबरगंज स्थित महिला जिला चिकित्सालय में नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और केक काट कर एक दूसरे को खिलाकर अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे की बधाई भी दी।इस अवसर पर अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉक्टर मंजुला सिंह ने कहा कि आज की नर्सिंग की छात्राओं और नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की कदमों पर चलना चाहिए और निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करनी चाहिए।वहीं मौजूद डॉक्टर रश्मि सिन्हा ने नर्सों को बधाई दी और उनके सहयोग की और कॉरोना काल में किए हुए कार्यों कि काफी प्रसंशा की।कहा कि बिना नर्सों के सहयोग के हम कुछ भी नहीं ये नर्सेस हमारा दाहिना हाथ है जिसकी वजह से हम जरूरत पड़ने पर लगातार 24 घंटे कार्य कर पाते है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: एननडेल पब्लिक स्कूल को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार,

Fri May 13 , 2022
प्रेस विज्ञप्ति एननडेल पब्लिक स्कूल सेवक आश्रम रोड ,देहरादून को आज (13 -5 -2022) स्वच्छ विद्यालय पुरुस्कार 2021-2022 के सत्र मे नगर क्षेत्र स्तर पर परेड ग्राउंड संकुल की सूची जारी हुई है जिसमे पराईवेट स्कूल मे सर्वश्रेष्ठ एननडेल पब्लिक स्कूल का नाम पुरुस्कार सूची मे आया हैनगर शिक्षाधिकारी बलोदी […]

You May Like

advertisement