जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जानकारी दी गयी कि हर महीने के तीसरे
बुधवार को आयोजित होने वाला किसान दिवस इस बार 15 अक्टूबर को बरेली और मुरादाबाद मंडल की संयुक्त मंडलीय रवी गोष्ठी का आयोजन होने के कारण 27 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन शासन से जारी हुए निर्देश के क्रम में आज 24 अक्टूबर को विशेष रूप से किसान दिवस का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में विस्तार से बिन्दुवार जानकारी ली और जिन समस्याओं का निस्तारण हो गया था उससे संबंधित किसानो को अवगत कराया गया, अवशेष प्रकरणो में अधिकारियो को शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिये गए।
आज किसान दिवस में आए किसानों की समस्याओं को भी सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये यदि कोई शिकायत किसी विभाग से संबंधित हो है तो मात्र यह लिख कर इति श्री ना कर लें कि यह हमसे संबधित नहीं है बल्कि जिस विभाग से संबंधित उसे शिकायत भेजे और फोन के माध्यम से भी अवगत कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कृषकों से वार्ता कर एवं उनके पास जाकर किया जाये, कुछ समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से किया जाना है, जिसके संबंध में अधिकारीगण स्वयं बात कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें।
जिलाधिकारी द्वारा किसान भाइयो को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा किसानो के हित में अनेको योजनाएं संचालित कि जा रही है जैसे- कृषक फ़सल बीमा योजना, अनुदान पर कृषि यंत्रो, खाद, बीज की उपलब्धता, किसान सम्मान निधि, एम एस पी पर कृषको की फसलों की खरीद करना, खेत तालाब योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना जिसके अंतर्गत किसी भी किसान भाई की दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में परिवार को पांच लाख रु0 की सहायता राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा की सभी किसान भाई जागरूक बने और इन योजनाओं का लाभ लें।
किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान के संबंध में अवगत कराया गया कि तहसील बहेड़ी स्थित शुगर मिल का गन्ना मूल्य भुगतान ना किये जाने के कारण 33 प्रतिशत गन्ना क्षेत्र काट दिया गया है और इसी प्रकार नवाबगंज चीनी मिल का शतप्रतिशत गन्ना क्षेत्र काट दिया गया है, किसान भाइयो के अवशेष बकाया हेतु आर. सी. जारी की गयी है और मिल मालिकों सहित संबंधित अधिकारियो पर एफआईआर भी दर्ज करायी गयी है, शीघ्र ही किसानो को भुगतान कराया जायेगा।
किसान दिवस में कृषक एम पी सिंह द्वारा द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके गांव में शवदाह गृह को जाने वाला मार्ग खराब है, उसे ठीक करा दिया जाये।
अन्य किसान बंधु द्वारा अवगत कराया गया कि गरीबपुरा से बहेड़ी तक रोड कि स्थिति खराब है, जिस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि द्वारा अवगत कराया गया कि 16 किमी मार्ग खराब जिसके निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव भेजना गया है शीघ्र ही कार्य कराया जायेगा।
बैठक में अवगत कराया गया कि पशुओं के संरक्षण हेतु कि संख्या में नये पशु आश्रय बनाये जा रहे है, जिससे और अधिक पशुओं का संरक्षण किया जा सकें साथ ही अपील कि गयी कि कृषक बंधु पालतू पशुओं को दिन के समय इधर उधर ना छोड़े।
किसान भाईयो से पराली को खेतो में ना जलाने कि भी अपील कि गयी और बताया गया कि सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी कि जा रही है यदि किसी के खेत में पराली जलती हुई पायी गयी तो जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पराली जलाना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है साथ ही जमीन कि उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। इसलिये पराली को जलाने के बजाय उसका
उपयोग अन्य कार्यों में करें जैसे खाद बनाने या पशुओं हेतु।
किसान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या, मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, उप निदेशक कृषि अमरपाल, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, लोक निर्माण विभाग, लिड बैंक अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित जनपद के प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित रहे।




