किसान का बेटा बनेगा देश का चीफ जस्टिस : शर्मा

चीफ जस्टिस सूर्यकांत शर्मा का करेंगे अभिनंदन।
करनाल, प्रमोद कौशिक : सुप्रीम कोर्ट के 53 वेंं चीफ जस्टिस के पद पर हरियाणा के बेटे सूर्यकांत शर्मा के नियुक्त होने से न केवल हरियाणा के वकीलों का सम्मान बढ़ा है, बल्कि दूसरों को प्रेरणादायक भी है। प्रदेश के हिसार जिले के एक छोटे से गांव के किसान के घर में पैदा होने वाला व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के सर्वोच्च पद पर असीन होगा। उन्होंने कहा कि यह धारणा थी कि जज के घर पैदा होने वाला ही सुप्रीम कोर्ट का चीफ जस्टिस बनता रहा हैं।
सूर्य कांत शर्मा के चीफ जस्टिस बनने पर खुशी जताते हुए हरियाणा के सीनियर एडवोकेट राज कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा के वकीलों में खुशी व्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि वह सूर्य कांत शर्मा से वह लगभग 35 साल से परिचित रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य कांत शर्मा शुरू से ही प्रतिभाशाली वकील थे। वह मात्र 37 साल की उम्र में ही हरियाणा सरकार के महाधिवक्ता बन गए थे। उसके बाद 38 साल की आयु में हाई कोर्ट के जज बन गए थे। वह हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस रहे। उसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट चले गए। उन्होंने हरियाणा के नए वकीलों को भी जस्टिस सूर्यकांत शर्मा से प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि देश के होने वाले नए चीफ जस्टिस से देश के वकीलों को आशाएं है। उन्होंने बताया कि सूर्यकांत शर्मा भी जिला से लेकर हाईकोर्ट में वकील के रूप में काम कर चुके हैं। इस लिए वह वकीलों की परेशानियों से भली भांति परिचित हैं। उन्होंनें बताया कि हरियाणा के वकीलों को अपने प्रदेश के लिए अलग हाईकोर्ट की अपेक्षाएं हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में लगभग साढ़े 6 लाख केस पैडिंग हैं। उन्होंने बताया कि आज नए वकीलों को प्रशिक्षण और आर्थिक सहयोग की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि देश के न्यायालयों में न्यायिक सहयोग की जरूरत हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के वकील जल्द ही चीफ जस्टिस सूर्यकांत शर्मा का अभिनंदन करेंगे।




