फिरोजपुर मंडल द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रेलगाड़ियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगी

फिरोजपुर 03 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर मंडल द्वारा आगामी त्यौुहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों की सुविधा के लिए निम्नलिखित स्पे‍शल रेलगाडि़यों का संचालन निम्नासनुसार करेगी:-
जम्मूएतवी से कटिहार के लिए 4 त्यौगहार स्पे शल रेलगाड़ियों (केवल एक फेरा) का संचालन किया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार है:
रेलगाड़ी संख्याा 04748 का संचालन दिनांक 03.11.2021 को, रेलगाड़ी संख्याप 04550 का संचालन दिनांक 05.11.2021 को, रेलगाड़ी संख्याल 04520 का संचालन दिनांक 06.11.2021 को तथा रेलगाड़ी संख्याय 01626 का संचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा |
उपरोक्त सभी रेलगाड़ियाँ जम्मू तवी से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थायन कर अगले दिन रात्रि 09.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। मार्ग में यह त्यौ हार स्पेेशल रेलगाड़ी पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी ,सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय तथा खगडिया स्टेजशनों पर ठहरेगी।
अमृतसर से बनमनखी (बिहार) के लिए 3 त्यौपहार स्पेरशल रेलगाड़ियों (केवल एक फेरा) का संचालन किया जाएगा जिसका विवरण इस प्रकार है:
रेलगाड़ी संख्याा 06998 का संचालन दिनांक 05.11.2021 को, रेलगाड़ी संख्याल 04594 का संचालन दिनांक 06.11.2021 को तथा रेलगाड़ी संख्या1 04568 का संचालन दिनांक 07.11.2021 को किया जाएगा |

उपरोक्त सभी रेलगाड़ियाँ अमृतसर से सुबह 06.35 बजे प्रस्थाीन कर अगले दिन सायं 05.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। मार्ग में यह त्यौीहार स्पे0शल रेलगाड़ी ब्यास, जालंधर शहर,फगवाड़ा, फिल्लौर, लुधियाना, ढंडारीकलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुना नगर जगाधरी, सहारनपुर, लक्सर, नजीबाबाद, स्योहारा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मैंगलगंज, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मैरवा, सिवान, एकमा, दुरौंधा, छपरा,दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, अक्षयवट राय नगर, देसारी, महनार, शाहपुर पटोरी, मोहिउद्दीन नगर, विद्यापतिधाम, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय, लखमीनिया, खगडिया, मानसी, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौराम मधेपुरा तथा मुरलीगंज स्टेयशनों पर ठहरेगी।
इनके अलावा त्यौंहारों के मद्देनज़र रेलयात्रियों की सुविधा के कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए है जिनका विवरण इस प्रकार है:-

रेलगाड़ी संख्याा 04550 (अमृतसर-जयनगर) में दिनांक 01 नवम्बर से 08 नवम्बर के बीच दो सेकंड क्लास सिटींग डिब्बे (जनरल) के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है | रेलगाड़ी संख्यात 04674 (अमृतसर-जयनगर) में दिनांक 01 नवम्बर से 08 नवम्बर के बीच दो जनरल डिब्बे के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है | रेलगाड़ी संख्या 02408 (अमृतसर-जयनगर) में दिनांक 05 नवम्बर को तीन जनरल डिब्बे के अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा | रेलगाड़ी संख्या 04652 (अमृतसर-जयनगर) में दिनांक 01 नवम्बर से 08 नवम्बर के बीच एक स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है | रेलगाड़ी संख्या़ 04654 (अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी) में दिनांक 01 नवम्बर से 08 नवम्बर के बीच एक स्लीपर के अतिरिक्त कोच लगाया जा रहा है |
ये सभी रेलगाड़ियाँ पूर्णत: आरक्षित है। अतः यात्रा करने की अनुमति केवल उन आरक्षित यात्री को दी जाएगी जिनके टिकट कन्फर्म अथवा आरएसी में होंगे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिरोजपुर मंडल के सेवानिवृत्त पेंशनर फैमिली पेंशन भोगियों के लिए जानकारी

Thu Nov 4 , 2021
फिरोजपुर 03 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- फिरोजपुर मंडल के सेवानिवृत्त पेंशनर / फैमिली पेंशनभोगियों जिनकी 7वें वेतन आयोग के पीपीओ प्राप्त नहीं हुआ है, उनकी सुविधा के लिए मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान के तहत सेवानिवृत्त पेंशनर / […]

You May Like

advertisement