सूर्यांश ग्रामीण भ्रमण अभियान का प्रथम चरण 08 अक्टूबर को सीपत से

सीपत क्षेत्र के ग्यारह मार्गों में 90 से अधिक ग्रामों में विद्यार्थियों को देंगे मार्गदर्शन

जांजगीर:- "सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" द्वारा "सूर्याश ग्रामीण प्रतिभा खोज, शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान एवं वृहद कैरियर मार्गदर्शन के प्रथम चरण का शुभारंभ 08 अक्टूबर को बिलासपुर जिले के सीपत से ग्यारह मार्गों में होगा जिसमें प्रथम मार्ग कुकदा से परसाही, द्वितीय मार्ग जांजी से कौड़ियां, तृतीय मार्ग पंधी से मधुवा, चतुर्थ मार्ग खैरा से वेद परसदा, पंचम मार्ग मटियारी से मोहरा, छठा मार्ग भाड़ी से बेलतरा, सातवां मार्ग सेलर से गढ़वट, आठवां मार्ग नवगवां से नवागांव (गिरजाबंद), नवां मार्ग खमतराई से सेमरी, दसवां मार्ग बिरकोना से भरारी एवं ग्यारहवां मार्ग बहतराई से हरदीडीह निर्धारित किया गया है।

     ग्रामीण भ्रमण के इस कार्यक्रम में दल के सदस्यों के द्वारा 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2022 को सिवनी (नैला) में आयोजित "सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव" में ग्रामीण प्रतिभावान छात्र छात्राओं का चिन्हांकन राज्य में होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का चिन्हांकन कर पुरस्कृत करने हेतु पंजीकरण किया जाएगा जिसमें नागरिक सम्मानों के साथ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सामाजिक चेतना सम्मान, आदर्श माता पिता सम्मान प्रमुख है। इसके साथ ही समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का आदर्श विवाह एवं युवक युवती परिचय हेतु पंजीकरण भी किया जाएगा । ग्रामीण प्रतिभा एवं खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए खेल एवं विविध कलाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं के लिए पंजीयन का कार्य "सूर्यांश निकेतन" में प्रारंभ किया जाएगा।

         ग्रामीण भ्रमण अभियान में ए. आर. सूर्यवंशी, आर.एल.सूर्यवंशी, टी.पी. भावे, ताराचंद रत्नाकर, बी.आर. सत्यार्थी, प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी, हरदेव टंडन, संजय पैगवार, आचार्य शिव प्रधान, चंद्रप्रकाश सूर्या, तीजराम लाठिया‌, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, श्रीमती उमा खरे, मोहरसाय खरसन, फिरत राम किरण, राजेश ढोसले, सुरेश पैगवार, उत्तम गढ़ेवाल, देव पारकर, रमेश सूर्यवंशी, जे. प्रधान, विनोद मंजारे, देव कुमार सूर्यवंशी, सावन गुजराल, अशोक चौरसिया, महेश खरे, राजू सूर्यवंशी, मिथिलेश सूर्यवंशी सरपंच (झलमला), ईश्वर सर्वे, वीरेंद्र लैहर्षण, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, प्यारेलाल बघेल, दीपक सूर्यवंशी, आशीष टेंगवर, राकेश सूर्यवंशी, अमित सत्यार्थी, कलाराम सूर्यवंशी, हीरालाल खरे,राजू मंजारे, सरदेश लदेर, स्वाति सूर्यवंशी, सुजी प्रधान, सुमन लदेर, हीरालाल सूर्यवंशी एवं धीरेन्द्र मंजारे सहित कार्यकर्ता उपस्थित होकर भ्रमण में सहभागिता करेंगे।

       उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. हेमंत पैगोर ने बताया कि ग्रामीण भ्रमण की शुरुआत सीपत से होगी। भ्रमण दल में सूर्यांश शिक्षा निर्धारित मार्गो की ओर प्रस्थान करते हुए तय कार्यक्रमों के अनुसार ग्रामीणों के बीच में उपस्थित होकर उनसे संवाद करते हुए छात्र छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन कर उनके जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़: मेहनगर कस्बे में संचारी रोकथाम के लिए उपजिलाधिकारी के देखरेख में कराया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव

Wed Nov 9 , 2022
मेहनगर कस्बे में संचारी रोकथाम के लिए उप जिला अधिकारी के देखरेख में कराया गया कीटनाशक दवा का छिड़काव स्थानीय नगर पंचायत मेंहनगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। जिससे तमाम प्रकार की बीमारियां जैसे डेंगू ,मलेरिया, टाइफाइड, व अन्य बीमारी बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement