हरियाणा: बड़ी छावनी आश्रम में पंच दिवसीय जानकी प्राकट्य महा महोत्सव 25 अप्रैल से

बड़ी छावनी आश्रम में पंच दिवसीय जानकी प्राकट्य महा महोत्सव 25 अप्रैल से।

सेंट्रल डेस्क ब्यूरो – संजीव कुमारी।

वृन्दावन : दुर्गापुरम् /पानीघाट क्षेत्र स्थित श्रीबड़ी छावनी आश्रम में श्री करुणा निधान परिकर के तत्वाधान में पंच दिवसीय श्री जानकी प्राकट्य महा महोत्सव 25 से 29 अप्रैल 2023 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए महोत्सव समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि अनन्त श्री विभूषित बाबा रघुनाथ दास महाराज की बड़ी छावनी (अयोध्या) के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी जगदीशदास महाराज की सद्प्रेरणा एवं आशीर्वाद से महंत रामकल्याण दास महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस आयोजन के अंतर्गत प्रातः 8 से 11 बजे तक भक्तमाल ग्रंथ का मूल पाठ, अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ, अखंड हरिनाम संकीर्तन के अलावा अपराह्न 4 से सायं 7 बजे तक संत परमेश्वर दास वेदांती महाराज (अयोध्या) व संत राम संजीवनदास शास्त्री महाराज (सुदामा कुटी, वृन्दावन) के श्रीमुख से श्रीमद् भक्तमाल कथा का रसास्वादन भक्तों – श्रृद्धालुओं को कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त 29 अप्रैल को प्रातः 9 से मध्याह्न 12 बजे तक श्रीजानकी प्राकट्य महोत्सव की बधाइयों का गायन होगा।तत्पशचात संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं समष्टि भंडारा होगा।अपराह्न 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक संत – विद्वत संगोष्ठी का आयोजन होगा।जिसमें प्रख्यात संत, विप्र एवं धर्माचार्य भाग लेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अक्षय तृतीया पर चंदन श्रृंगार में दर्शन देंगे ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज

Thu Apr 20 , 2023
अक्षय तृतीया पर चंदन श्रृंगार में दर्शन देंगे ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज। सेंट्रल डेस्क ब्यूरो – संजीव कुमारी। वृन्दावन : सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 23 अप्रेल की संध्या बेला में ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के […]

You May Like

advertisement