कनौज: गौकशी मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को भेजा गया जेल

गौकशी मामले में पांच नामजद अभियुक्तों को भेजा गया जेल

कन्नौज। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित पशु की चोरी करने और उसे काटने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी एक व्यक्ति सहित 20 अज्ञात लोगो की तलाश में पुलिस छापे मार रही है। पशु के कटे हुए अंगो के सैंपल जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे गए है।
सोमवार को सफदरगंज नई बस्ती में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले थे। हाजी गंज निवासी सचिन राजपूत का मवेशी आरोपियों ने रात में चोरी कर काट डाला था। इसमें हिंदू संगठन के नेताओं द्वारा 6 व्यक्तियों सहित 15 से 20 अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने नामजद 5 लोगो में मोहम्मद इरफान निवासी बीबी चिमनी मोजिम निवासी जटपुरा शीबू पुत्र इकबाल निवासी जटपुरा बाबा पुत्र लईक निवासी बीबी चिमनी कल्लू पुत्र भोले निवासी सफदरगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और जटपुरा निवासी फरार आरोपी बिल्ली पुत्र रज्जाक समेत अज्ञात लोगो की तलाश में पुलिस पुलिस दबिश दे रही है। कोतवाली पुलिस ने मवेशी के अवशेषों को जांच के लिए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान की विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि पशु की हत्या करने वाले अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने अमृतसर तथा अटारी रेलवे स्टेशनों पर यात्री सेवा एवं यात्री सुविधाओं का किया निरीक्षण</em>

Thu May 12 , 2022
फिरोजपुरदिनांक-11.05.2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने आज अमृतसर तथा अटारी रेलवे स्टेशन पर यात्री सेवा एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण। समिति में शामिल अन्य सदस्य श्री गुरविंदर सिंह सेठी, श्री रामवीर भटी, श्री राम किशन तथा श्री यतींद्र सिंह शामिल थेI […]

You May Like

advertisement