बिहार:मेरे लिए पूरा नगर परिषद क्षेत्र की जनता हमारे परिवार जैसा,,,,,,मीर मंसूर आलम

मेरे लिए पूरा नगर परिषद क्षेत्र की जनता हमारे परिवार जैसा,,,,,,मीर मंसूर आलम
# भ्रष्टाचार व नशा मुक्त नगर परिषद क्षेत्र बनाऊंगा
अररिया

नगर परिषद में होने वाले चुनाव में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद के लिए सरकार के द्वारा बदलते नियम यानी डायरेक्ट जनता के द्वारा चुने जाने को लेकर चैयरमेन पद व उप मुख्यपार्षद पद के लिए प्रत्याशियों में हलचल सी मची हुई है और सभी प्रत्यासियो के माध्यम से जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है । नगर परिषद क्षेत्र में 29 वार्ड है, जिसमे करीब 64 हजार 859 वोटर है और सभी प्रत्यासियो ने अपने अपने स्तर से वोटरों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है । इस बीच युवा समाजसेवी सह पूर्व विधायक प्रत्याशी मीर मंसूर अलाम साहब जो समाज सेवी के रूप में जाने जाते हैं, वे भी अररिया नगर परिषद से उप मुखय पार्षद पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। उन्होंने एक मुलाकात के क्रम में संवाददाताओं को कहा कि देश और समाज की भलाई समाज सेवा में है।समाज को जब, जो जरूरत पड़ेगी, मैं पूरा कोशिश करूंगा कि उनके समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि देश और समाज की भलाई करना ही मेरा प्रयास रहेगा। सरकारी लाभों को धरती पर उतार कर दिखाऊंगा। जनता ने मौका दिया तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर नगर परिषद क्षेत्र का सर्वागीन विकास करूंगा । नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 28 के निवासी उप मुख्यपार्षद के रूप में सबको साथ लेकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में सर्वागीण विकास करना मेरी पहली प्रार्थिमिकता होगी , उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय शहर होने के बाद भी यहां न तो स्थायी बस स्टैंड है और न ही टेम्पो स्टैंड है और न ही सामूहिक शौचालय की व्यवस्था है, जिसको लेकर आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , उन्होंने साफ लफ्जों में यह भी कहा कि सभी वार्डो की जनता ने उप मुख्यपार्षद बनने का मौका दिया तो प्रार्थिमिकता से नगर के सोन्द्रीयकरण करने के साथ साथ विभिन्न जनसमस्या को भी दूर करने का काम करूंगा , खासकर जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ साथ सभी वार्डों में विकास की बयार बहाने का काम करूंगा, शिक्षा , स्वास्थ पर भी बढ़ बढ़चढ़कर काम करूंगा । उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए गए नगर परिषद चुनाव के नये नियमो का स्वागत करते हुए कहा सरकार द्वारा लागू किये यह नया प्रस्ताव सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, व सबका विश्वास के तर्ज पर नगर परिषद के पूरे 29 वार्डों में विकास की किरण को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर रहूंगा। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि वार्ड नंबर 11 , 12 व 29 का अस्तित्व ही नदी में विलीन होते जा रहा है। इस बाबत हमने मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री को भी पत्र प्रेषित कर उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया है, ताकि पनार नदी के आसपास का कटान रोकथाम हो, जिससे हजारों घर बेघर होने से बच जाए, यह मेरा प्रयास रहेगा। मंसूर साहब का उपमुख्य पार्षद पद के लिए जोर शोर से जनसंपर्क अभियान शुरू है । उप मुख्य पार्षद पद के संभावित प्रत्याशी मीर मंसूर आलम पूरे दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर कर जोर शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है । यूं तो मीर मंसूर आलम किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बचपन से कई छात्र आंदोलन में भी हिस्सा लेते रहे और सामाजिक सरोकार के तहत लोगों के लिए सेवा भाव से काम करते आ रहे हैं। वे पूरे 29 वार्डो की जनता से रूबरू होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर जाति धर्म से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर सर्वागीण विकास करने की बात आम जनता के बीच रख रहे है । उप मुख्य पार्षद पद पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्यासी कांग्रेसी नेता व समाज सेवी मीर मंसूर आलम ने कहा कि अररिया बैनर तले बाढ़ आपदा व जरूरत मंदों के बीच शुरू से ही निस्वार्थ भाव से सेवा करते आरहे हैं और आगे भी आम जनता का सेवा प्रार्थिमिकता से करता रहूंगा । मेरे लिए पूरा नगर परिषद की अव्वाम मेर परिवार की तरह है। भ्रष्टाचार व नशा मुक्त नगर परिषद बनाने का काम करूंगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव

Mon Mar 7 , 2022
छिटपुट झड़प के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि उत्तर प्रदेश के सातवें चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जहां सुबह से ही बूथों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। वही सभी पार्टियों के मतदाता अभिकर्ता को […]

You May Like

Breaking News

advertisement