मृतक के परिवार को दिया वन विभाग ने 2 लाख का मुआवजा’सांप के काटने से हुई थी मौत

मृतक के परिवार को दिया वन विभाग ने 2 लाख का मुआवजा’सांप के काटने से हुई थी मौत।
रिपोर्टर ,ज़फर अंसारी
स्थान, लालकुआँ
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी अतुल कुमार के 10 बर्षीय नाबालिग पुत्र देवराज की जहरीले सांप के काटे जाने से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को वन विभाग की ओर से पीड़ित पिता को 2 लाख का चेक दिया गया है। वही वन विभाग ने बाकी बची शेष राशि 4 लाख रुपये को भी जल्द देने का आश्वासन पीड़ित को दिया है।
बताते चले कि बीते बर्ष के अगस्त महीने की 12 तारीख़ की प्रातः लगभग 3 बजे पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला निवासी अतुल कुमार के 10 बर्षीय नाबालिग पुत्र देवराज को घर में सोते हुए जहरीले सांप ने काट लिया। जिसको उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती में कराया गया जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान देवराज की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा गया। घटना की जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के घर से एक कोबरा सांप का रेस्क्यू भी किया। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 6 लाख रूपये मुआवजा देने की बात की थी। उसी सिलसिले में शुक्रवार को गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी ने अपने कार्यालय पर मृतक के पिता अतुल कुमार को 2 लाख रुपये पौरी तौर पर मुआवजा चेक दिया है। उन्होंने पीड़ित को जल्दी ही बाकी बची शेष राशि 4 लाख रुपये को भी विभाग से दिलाने का आश्वासन दिया है।
इधर गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी ने कहा कि घोडा़नाला निवासी अतुल कुमार के 10 बर्षीय बेट देवराज की जहरीले सांप के काटे जाने से मौत हो गई थी जिसकी जांच वन विभाग द्वारा की गई जिसमें सांप का काटा जाना पाया गया उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा आज 2 लाख रुपये का चेक पोरी तौर पर पीड़ित को सौप दे दिया गया है तथा बाकी शेष 4 लाख जल्द ही दे दिए जायेगें। उन्होंने लोगों से बरसात के समय साफ सफाई तथा सर्तकता बरतने की अपील है।