बरेली: एस०आर०एम०राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में पूर्व उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया शिक्षक दिवस

एस०आर०एम०राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में पूर्व उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया शिक्षक दिवस

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : एस0आर0एम0 राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय, में आज हमारे पूर्व उप.राष्ट्रपति और राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्राचार्य एवं अक्षीक्षक प्रो0 डी0के0मौर्य द्वारा भगवान धन्वतंरि जी का पूजन किया गया । छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र मिताली गुप्ता बी0ए0एम0एस0 बैच 2020 द्वारा शिक्षकों के सम्मान में प्रस्तुत कविता-जीवन के हर अंधेरे में, रोशनी दिखाते हैं शिक्षक। बंद हो जाए सब दरवाज़े, नए रास्ते दिखाते है शिक्षक। सिर्फ किताबी ज्ञान नही, जीवन जीना सिखाते है शिक्षक! संस्था के अन्य छात्र एवं छात्राओं द्वारा भी शिक्षकों के सम्मान में कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्रों की प्रस्तुति के बाद शिक्षकों द्वारा भी अपने वक्तव्य दिये गये। प्राचार्य प्रो0 डी0 के0 मौर्य ने कहा कि एक शिक्षक और शिष्य के बीच में शिक्षा और ज्ञान का संबंध होता है। हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों ही बहुत ज़रूरी हैंए क्योंकि हमारी जिंदगी को संवारने में हमारे माता.पिता के बाद इनकी भूमिका सबसे अहम होती है। जिस तरह से हमारे माता.पिता ही हमारे भगवान होते हैं, उसी प्रकार से हमारे गुरु में भी ईश्वर का वास होता है क्योंकि श्ष्’’ गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः गुरुर साक्षात परब्रह्मरूए तस्मै श्री गुरुवे नमःश्। कार्यक्रम मे डा0 प्रीति शर्मा, डा0 दीपशिखा जोशी, डा0 सी0बी0 सिंह, डा0 सुनिति चैधरी, डा0 रीता गुप्ता, डा0 आशुतोष, डा0 शीलेन्द्र गुप्ता, डा0दीपक कुमार डा0 अतुल कुमार, डा0 शान्तुल गुप्ता, डा0 नितिन शर्मा, डा0 रिंकी, डा0 वीरकिर्ति, डा0 पूर्णिमा, डा0 मधु, डा0 उज्मा फात्मी आदि अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सचालन बी0ए0एम0एस0 बैच 2020 के छात्र आशिष एवं मिताली गुप्ता द्वारा किया गया। छात्र पुनीत उपाध्याय, शिप्रा, मुकेश मेघवाल, अनुराग पाठक, बुलबुल आदि द्वारा कार्यक्रम में सहयेाग किया गया। कार्यकम की रूपरेखा डा0 संतोष कुमार दी गयी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: इंटरनेशनल डे ऑफ ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम का हुआ आयोजन

Wed Sep 6 , 2023
इंटरनेशनल डे ऑफ ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में एयर भी टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम […]

You May Like

Breaking News

advertisement