कुवि का स्थापना दिवस सभी महान विभूतियों को याद करने का दिनः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर हवन कार्यक्रम आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 11 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित हवन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हवन यज्ञ में आहुति डाली तथा विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों, शोधार्थियों, एल्यूमनी व विद्यार्थियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह दिन उन सभी महान विभूतियों को याद करने का भी दिन है जिनके अथक प्रयास व सहयोग से हर क्षेत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बना पाया है। उन्हीं के प्रयासों से ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की सभी मानक एजेंसियों की उत्कृष्टता के पैमाने पर खरा उतरा है जिसके कारण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुवि की ख्याति बढ़ी है।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय की नींव का पत्थर भारत के प्रथम राष्ट्रपति स्व. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने रखा था तब से लेकर आज तक विश्वविद्यालय उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और विकसित हो और सफलता की ऊंचाइयों को छूए।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. डीएस राणा, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. रामविरंजन, प्रो. सुनील ढींगरा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. नीरा राघव, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया, प्रो. ओमवीर, प्रो. अशोक चौहान, प्रो. इंदिरा रानी, प्रो. मोहिन्द्र चांद, प्रो. रोहताश सिंह, प्रो. बिन्दु शर्मा, प्रो. महाबीर रंगा, प्रो. विवेक चावला, प्रो. रीटा, प्रो. कुसुम लता, डॉ. रीटा दलाल, डॉ. महेन्द्र सिंह, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ. नरेश सागवाल, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. कंवल गर्ग, लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. रामचन्द्र, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. हुकम सिंह, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, रविन्द्र तोमर, रामकुमार गुर्जर, डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, डॉ. हरविन्द्र राणा, एक्सईएन राजपाल सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे मंकरसंक्राति पर चौदह घंटे खिचडी भोज का होगा आयोजन

Fri Jan 12 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सुबह नास्ता खिचडी दोपहर खाना खिचडी शाम को खाकर ले जाए घरबाली को खिचडी*श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया मकर संक्रांति के दिन किया गया दान का पुण्य कभी छीड नही होता इसके साथ […]

You May Like

advertisement