देहरादून: जीएमएस रोड पर दो दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों सहित चार लोगों की मौत,

देहरादून: देहरादून में जीएमएस रोड पर रविवार सुबह दो जगह पर दर्दनाक सड़क हादसे हो गए। दोनों हादसों में दो छात्रों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली दुर्घटना सुबह करीब छह बजे शनि मंदिर के पास हुई। जिसमें एक बाइक सवार ने आईएसबीटी की तरफ जाते हुए एक व्यक्ति रघुवीर ठाकुर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। इस दौरान बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति उछलकर नीचे गिर गया।

इस दौरान मूल रूप से बिहार निवासी, रघुवीर ठाकुर(65 वर्ष ) पुत्र स्व लालसर ठाकुर वर्तमान निवासी निरंजनपुर चक्की टोला, गौतम(22 वर्ष)पुत्र सिद्दोदन चकमा निवासी कमला नगर, मिजोरम व नियोन चकमा(20 वर्ष) पुत्र नामालूम निवासी कमला नगर थाना चौंगटे, मिजोरम की मौके पर ही मौत हो गई। गौतम दून पीजी कॉलेज में बीएससी का छात्र था। वहीं, नियोन हिमगिरी कॉलेज सेलाकुई का छात्र था। तीनों के शव को दून अस्पाल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

दूसरा हादसा सुबह करीब 6:15 बजे बल्लीवाला फ्लाईओवर पर हुआ। जानकारी के अनुसार, दो युवक अपनी बाइक से फ्लाईओवर पार कर रहे थे। तब अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई। इस दौरान दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया जहां बाइक सवार विजय सेमवाल(उम्र 26 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 02 धर्मपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, मूल रूप से गुजरात के रहने वाले समीर (25 वर्ष )पुत्र कीरत हाल को गंभीर हालत देखते हुए एम्स रेफर किया गया है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: 4600 ग्रेड पे को लेकर फिर सड़कों पर उतरेंगे पुलिसकर्मियों के स्वजन,

Sun Jul 31 , 2022
सागर मलिक देहरादून :  4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के स्वजन एक बार फिर सड़कों पर उतरने जा रहे हैं। स्वजनों ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। यदि शनिवार तक सरकार ने इस तरफ कोई निर्णय लिया तो स्वजन रविवार सात अगस्त से सड़कों पर […]

You May Like

advertisement