बरसात में बह गया फोरलेन का सर्विस रोड


मऊ :
बरसात में बह गया फोरलेन का सर्विस रोड

पूर्वांचल ब्यूरो

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन निर्माणाधीन है। इसमें गुणवत्ता के दावे खोखले होने के प्रमाण मिलने लगे हैं। बरसात में घोसी-नदवासराय मार्ग पर मिर्जा जमालपुर में बने अंडरपास 138 से पश्चिमी सर्विस रोड पर पुल से मऊ की ओर बढ़ने पर मिट्टी बहने से सड़क कट गई है। विभागीय अधिकारी रेनकट के कारण सामान्य बात बता रहे हैं। जानकार मिट्टी पाटने के दौरान मानक का अनुपालन न किए जाने व स्लोप पर समझौता की बात करते हैं। एनएचएआइ के उप प्रबंधक जय प्रताप बताते हैं कि रेनकट के कारण मिट्टी बहने से सड़क का यह हाल हुआ है। इसकी मरम्मत करा दी जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अमीनों ने राजस्व लेखाकार के विरोध में दिया धरना

Wed Jul 27 , 2022
जौनपुर :अमीनों ने राजस्व लेखाकार के विरोध में दिया धरना पूर्वांचल ब्यूरो बदलापुर (जौनपुर) तहसील के सहायक राजस्व लेखाकार के कार्यों से आक्रोशित अमीनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। अमीनों ने उनके स्थानांतरण तक आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जानकारी मिलने पर एसडीएम डा. प्रदीप […]

You May Like

advertisement