केसीएमटी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन

केसीएमटी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : केसीएमटी कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 15 सितम्बर को फ्रेशर पार्टी का रंगारंग आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए मंच पर नृत्य, गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज की संस्कृति से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत गीत से हुई। उसके बाद विद्यार्थियों ने जोश और उमंग से भरपूर प्रस्तुतियों द्वारा माहौल को जीवंत बना दिया। फैशन शो और टैलेंट राउंड ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा में विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।### प्रतियोगिता के विजेता* बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी विभाग* से
Mr. Fresher : सफल अवस्थी Ms. Fresher: दिव्या गंगवार
बी. एससी. माइक्रोबायोलॉजी विभाग * से
Mr. Fresher: मयंक पटेल Ms. Fresher: दिव्यांशी, एम.एससी. बायोटेक्नोलॉजी विभाग से
Mr. Fresher: आयुष शर्मा
, Ms. Fresher: याशिका,
इसके अतिरिक्त विशेष खिताब भी दिए गए—Mr. Handsome: निखिल दीक्षित
Miss Gorgeous:अलीना अंसारी Ms. Diva: *इरतेका शम्सी *Mr. Dashing*: *आर्यन**
इस अवसर पर कॉलेज के महानिदेशक (डॉ. विनय खंडेलवाल), डायरेक्टर जनरल (प्रो. अमरेश कुमार) , प्रिंसिपल (डॉ. आर.के. सिंह), तथा विभागाध्यक्ष डॉ. निशा डिंकर विभाग की वरिष्ठ शिक्षिकाएँ एवं शिक्षाविद् (, डॉ. फहीम खान, डॉ. हुमैरा रानी, श्रीमती अमीता पाठक एवं अर्शमा खान, पियूष) उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने विजेताओं को बधाई दी और विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और नवाचार की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।फ्रेशर पार्टी का समापन उत्साह और उमंग के बीच हुआ। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने का माध्यम बना बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।




