Uncategorized
देहरादून: सीवरेज लाइन के आधे अधूरे कार्यों से आम जन मानस में रोष

देहरादून: सीवरेज लाइन के आधे अधूरे कार्यों से आम जन मानस में रोष,
सागर मलिक
देहरादून वार्ड नंबर 84 बंजारा वाला के औखड़ बाबा मार्ग पर गायत्री कालोनी में लगभग डेढ़ साल पहले पानी की लाइन डाली गई थी, उसके बाद सीवरेज लाइन का कार्य हुआ तब से लेकर आज तक गायत्री कालोनी में कोई कार्य नहीं हुआ, एक महीने से ज्यादा का समय हो गया पानी की लाइन टूटे हुए, जो आज तक नहीं जुड़ी,
मान्य विधायक श्री विनोद चमोली जी के क्षेत्र में लगातार एक्टिव होने के बाद भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है, कालोनी वासी प्रभा शर्मा जी ओर सी पी शर्मा जी, रोशनी डबराल जी, एस एन पंत जी, और अन्य लोग लगातार समस्या से जूझ रही है और वो लगातार बता रही है शिकयत कर रही है, उसके बाद भी कार्य नहीं हो रहा है,




