गांधी जी का था सपना,खत्म हो छुआछूत,स्वच्छ समाज हो अपना : प्रोफेसर नवल किशोर

गांधी जी का था सपना,खत्म हो छुआछूत,स्वच्छ समाज हो अपना : प्रोफेसर नवल किशोर

गांधी जयंती पर राष्ट्रीय युवा गांधी संघ ने सफाई कर्मी,बिजली पोल मिस्त्री को नगर नायक सम्मान से नवाजा

हाजीपुर(वैशाली)शहर के राजपूत नगर स्थित जगवती किशोर पैलेस सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राष्ट्रीय युवा गांधी संघ के तत्वाधान में नगर नायक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।संघ के अध्यक्ष नवनीत कुमार,महासचिव वैभव सिन्हा एवं उपाध्यक्ष सौरव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में संघ के सभी सदस्यों एवं मुख्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।शहर को साफ एवं सुंदर रखने वाले सफाईकर्मी एवं जान की परवाह किए बगैर शहर को निरंतर बिजली उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाने वाले पोल मिस्त्री को नगर नायक सम्मान से सम्मानित किया गया।इस दौरान सभी 31 कर्मियों को 1लाख रुपये का बीमा किया गया साथ ही वैसे समाज सेवी, सामाजिक कार्यकर्ता जो समाज में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दे रहे है वैसे कर्मियों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि रिटायर्ड जज पांडेय अनिल कुमार एवं अन्य जजों ने कहा कि स्वच्छता के कंधों पर एक मजबूत देश का निर्माण हो सकता है लेकिन यह आदत हम सभी को अपनानी पड़ेगी।स्वच्छता की सारी जिम्मेवारी सफाई कर्मियों के कंधों या उनके भरोसे नही छोड़े जाने चाहिए।सभी को अपना गंदगी खुद साफ करना चाहिए।हमारा भी काम कहीं न कहीं सफाई करना अंतर मात्र इतना है कि हमलोग गंदे मानसिकता की सफाई में लगे है।मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर नवल किशोर प्रसाद सिंह,होमिओपैथी रिसर्चर डॉक्टर पी०के० ज्ञान,राष्ट्रीय स्तर फुटबाल खिलाड़ी अनसा,राकेश कुमार,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार सिंह,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिनेश पासवान, गोल्ड मेडलिस्ट प्राकृति सिन्हा,वैशाली ब्लड लाइन के संदीप सागर ने सफाई कर्मी एवं बिजली विभाग के पोल मिस्त्री के योगदान को सराहा और उनको सम्मान देते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाया सभी ने एक स्वर में कहा की महात्मा गांधी जी का सपना था समाज में स्वच्छता रहे और सभी स्वस्थ रहें,जात पात छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई को जड़ से खत्म करनी चाहिए।इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता,जो समाज में अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।जिसमें योग गुरु अमित स्वाभिमानी,विकास आनंद मीडिया कर्मी,मिथिलेश कुमार बिजली विभाग, पीयूष रंजन,राजू कुमार स्वास्थ्य कर्मी, वीरेंद्र राय समाजसेवी,सुनील कुमार शिक्षक,अनिल कुमार सिंह पूर्व एयर फोर्स पदाधिकारी,राकेश सिंह रिटायर्ड प्रोफेसर,पंकज सिंह फिटनेस आईकॉन,रूबी कुमारी,लक्की कुमारी एनएम,राकेश जी स्वास्थ्यकर्मी को उनके अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में संगठन के आदित्य सिंह,ऋतुराज कुमार,सैयद हाजीक,ओम आकर्ष,अभिषेक झा, प्रवीण कुमार,शशिकांत कुमार गुरु, राजन कुमार,राजा कुरैशी,मुकेश राज, आकाश कुमार इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गांधी जयंती पर सुलतानपुर पंचायत में ग्राम सभा आयोजित

Sun Oct 9 , 2022
गांधी जयंती पर सुलतानपुर पंचायत में ग्राम सभा आयोजित हाजीपुर(वैशाली)जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अंतर्गत सुलतानपुर पंचायत के सामुदायिक भवन बजरंगबली चौक पर गांधी जयंती के अवसर पर एक ग्राम सभा आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन व अध्यक्षता माननीय मुखिया श्रीमती जानती देवी ने किया।इन्होंने सभी जनता को सम्बोधित करते हुए […]

You May Like

Breaking News

advertisement