फाइल पैड का निर्माण कर गंगा स्व सहायता समूह हो रही आर्थिक रूप से सशक्त

जगदलपुर, 28 जुलाई 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत बस्तर जिले के तोकापाल विकासखंड स्थित कोंडालुर की गंगा महिला स्व सहायता समूह की पांच सदस्य फाइल पैड निर्माण के कार्य में जुटकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। यह समूह पूर्व में भी फाइल पैड का निर्माण कर विभिन्न शासकीय विभागों को उनकी मांग के अनुसार आपूर्ति कर रही थी ।
समूह को फाइल पैड बनाने के लिए आवश्यक मशीन पहले ही उपलब्ध करा दी गई थी। अब तक समूह द्वारा कुल 5000 से अधिक फाइल और पैड का निर्माण किया जा चुका है, जिनकी कुल कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये है। इनमें से 4 हजार 500 फाइलें 1 लाख 71 हजार रुपये में बेची जा चुकी हैं। समूह प्रति फाइल 20 रुपये और प्रति पैड 18 रुपये की दर से बेच रहा है। बनाए जा रहे इन फाइलों को शासकीय विभागों और अन्य स्थानों पर मांग के अनुरूप बेचा जाता है। फाइल निर्माण की इस गतिविधि से समूह की सदस्यों को आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन मिला है। वे घर के कामकाज के साथ-साथ कार्यालयों में उपयोग होने वाली फाइलों का निर्माण भी कर रही हैं, जिससे समूह की आय में लगातार वृद्धि हो रही है और समूह से जुड़ी सदस्यों को निरंतर रोजगार प्राप्त हो रहा है।