गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कंधरापुर

गैगेस्टर का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह को मुखबीर खास ने सूचना दिया गया कि गैगेस्टर एक्ट उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पंकज राय पुत्र स्व0 लालजी राय निवासी किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ जो प्रभात रन्जन राय के घर के सामने ग्राम विजौरा में मौजूद है जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है ।
इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम ग्राम विजौरा पहुंची तो अभियुक्त ने देखकर भागने का प्रयास किया। अभियुक्त को दौडाकर पकड लिया गया।
जिसकी पहचान पंकज राय पुत्र स्व0 लालजी राय निवासी किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ बताया।

अभियुक्त विवेक राय पुत्र स्व0 रामउग्रह नि0 किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ (गैंग लीडर) ने अपने सह अभियुक्तो/ सदस्यों

  1. सन्तोष पाल पुत्र प्रभुनरायन पाल नि0 किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
  2. अम्बुज राय उर्फ डोली राय पुत्र स्व0 लालजी राय नि0 किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ ।
  3. पंकज राय पुत्र स्व0 लालजी राय नि0 किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़
  4. बन्टू सिंह उर्फ ओम प्रकाश सिंह पुत्र रामजनम सिंह साकिन शिशवा थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाया है जो सक्रिय है । गैंग लीडर अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक,भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए योजना बनाकर गोली मारकर हत्या करना जैसा अपराध कारित करते हैं । इस गैंग के आतंक एवं भय से जनता का कोई भी व्यक्ति थाने पर रिपोर्ट लिखवाने तथा इनके विरूद्ध गवाही देने का साहस नही करता है ।
    दिनांक 29.06.2021 को वादी राजेश सरोज (मृतक) पुत्र स्व0 गामा सरोज साकिन किशुनदासपुर थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़ को चुनावी रंजिस के कारण, जब वादी RTO आफिस के पास से अमित कुमार से 20 हजार नगद रुपये लेकर अपनी मोटर साइकिल से वापस घर जा रहा था तो उपरोक्त लोग, जो नियोजित तरीके से घात लगाकर गाड़ी सफारी नं. UP 50 AP 0333 से ग्राम चकबिलीदा के पास हाईवे पर वादी को समय 06 बजे सायं पकड़ लिए और मोटर साइकिल को धक्का देकर गिरा दिया तथा अपने गाड़ीं से हाकी राड निकाल कर सभी लोग जाति सूचक व भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जान लेवा हमला कर दिये। हाकी राड से बुरी तरह मारे पीटे । जिस सम्बन्ध मे वादी द्वारा तहरीर पर थाना सिधारी में दिनांक 30.06.2021 मु0अ0स0 149/21 धारा 147,148,149,323, 325,504,506 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5) SC/ST Act 2015 बनाम अम्बूज राय, पंकज राय, विवेक राय, सन्तोष पाल व धनन्जय सिंह व दो अन्य व्यक्ति पंजीकृत किया गया।
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0 45/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट
    आपराधिक इतिहास-
    1.मु0अ0सं0 45/2023धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना कन्धरापुर
  5. मु0अ0स0 मु0अ0स0 149/21 धारा 147,148,149,323, 325,504,506 भादवि व 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(5) SC/ST Act 2015 थाना सिधारी
  6. मु0अ0स0 163/2015 धारा 342/504/506 भादवि थाना कन्धरापुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
  7. थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे
  8. हे0का0 सुरेश सिंह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>गौवध-तस्करी-बिक्री से सम्बन्धित अभियुक्त पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित</em>

Sun Feb 26 , 2023
गौवध-तस्करी-बिक्री से सम्बन्धित अभियुक्त पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित 1-गौ तस्करी/गौकशी/बिक्री करने वाले शातिर अपराधी नूर आलम पुत्र बरहतिर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु ₹25000 का नकद पुरस्कार घोषित➡️ अभियुक्त नूर आलम पुत्र बरहतिर जगदीशपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ गोवध/तस्करी/बिक्री के अभियोग में थाना जहानागंज का वांछित अपराधी […]

You May Like

Breaking News

advertisement