18 जनवरी का होगा गरीब नवाज़ का कुल शरीफ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : विश्व विख्यात दरगाह ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज़ का कुल शरीफ अजमेर शरीफ मे 18 जनवरी बरोज़ जुमेरात को होगा। गरीब नवाज़ का कुल शरीफ 6 रजब को होता है। इसी दिन दरगाह आला हज़रत समेत शहर भर की सभी खानकाहों और दरगाहों में कुल शरीफ की महफ़िल होगी।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हज़रत पर भी गरीब नवाज़ की महफ़िल दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की सदारत में सजाई जाएगी। सुबह 11 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। इससे पहले उलेमा अपनी तकरीर में गरीब नवाज़ की शान बयान करेगे।
वही दूसरी तरफ देश भर के जायरीन दरगाह पर हाजिरी देने रात दिन पहुंच रहे। बड़ी संख्या में नेपाल के ज़ायरीन भी दरगाह पर हाजिरी देने पहुंच रहे है। जायरीन की बसों का पड़ाव सिटी स्टेशन से दूल्हा मियां के मजार तक है। यहां जायरीन की सुविधा के लिए ज़िला प्रशासन की ओर से एक शिविर लगाया गया है। जो 16 जनवरी तक चलेगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अपनी सेवाए दे रहे है। नगर निगम की तरफ से मोबाइल शौचालय व पानी के टैंक की व्यवस्था की गई है। टीटीएस के वालंटियर शिविर में चौबीस घंटे सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में मौजूद रहकर खिदमत कर रहे है।
जिसमें मुख्य रूप से राशिद अली खान,हाजी जावेद खान,परवेज़ नूरी,शाहिद नूरी,अजमल नूरी,औरंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी,नासिर कुरैशी,मुजाहिद रज़ा,मंजूर रज़ा,शान रज़ा,इशरत नूरी,साजिद नूरी,जोहिब रज़ा, सय्यद माजिद अली,युनुस गद्दी,इरशाद रज़ा,नईम नूरी,आलेनबी,सुहैल रज़ा,काशिफ सुब्हानी,तनवीर रज़ा,सय्यद एजाज़,अब्दुल माजिद, अरबाज रज़ा,ग्याज रज़ा,आरिफ नूरी, यामीन गद्दी आदि ज़ायरीन की खिदमत में लगे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद

Sun Jan 14 , 2024
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस को एबीकेएम ने मिलकर मनाया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पटेल चौक स्थित स्वामी विवेकानंद जी […]

You May Like

advertisement