जेनेसिस डेंटल कॉलेज ने श्री राम बाग वृद्व सेवा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का किया दाँतो का चेकअप

जेनेसिस डेंटल कॉलेज ने श्री राम बाग वृद्व सेवा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का किया दाँतो का चेकअप

हरीश गोयल ने किया कॉलेज के चैयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल, ज्वॉइंट चैयरमेन समीर मित्तल,ज्वांइट चैयरमेन गगनदीप सिंघल का धन्यवाद

फिरोज़पुर 15 अक्टूबर {कैलाश शर्म जिला विशेष संवाददाता}:=

श्री राम बाग वृद्व सेवा आश्रम फिरोज़पुर छावनी में जेनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज की और से दांतो का फ्री चैकअप कैंप लगाया गया। श्री राम बाग वृद्ध सेवा आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री हरीश गोयल ने जेन्सिस डैंटल कॉलेज के चैयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल, ज्वॉइंट चैयरमेन समीर मित्तल,ज्वांइट चैयरमेन गगनदीप सिंघल जी का धन्यवाद किया। इस कैंप में आश्रम में रह रहे सभी बुजुर्गो के दांतों का चेकअप किया और उन्हें दांतों की संभाल के नुक्ते बताए। इस कैंप में दांतो का चैकअप जेनेसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च कॉलेज से ड़ा ईशा शर्मा, ड़ा नवनीत कौर, ड़ा संदीप कौर द्वारा चैकअप किया गया। इस मौके पर ड़ा ईशा शर्मा व ड़ा नवनीत कौर ने बताया कि शरीर के अंगों में दांतों का स्वच्छ रहना अत्यंत जरूरी है। गंदे दांत रहने पर न केवल मुंह से दुर्गंध आती है, बल्कि अनेक रोग होने की संभावना रहती है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को दोनों टाइम दांतों की नियमित रूप से दांतों की सफाई करना आवश्यक है। इस मौैके पर शुभम, अमनदीप, हरगीत, मेघा, गगनदीप, तनुज,सान्यां, शिवानगी, मनजीत आदि स्टाफ उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश का कृषि महाविद्यालय में दौरा

Sun Oct 16 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक सचिव कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश का कृषि महाविद्यालय में दौरा कृषि महाविद्यालय आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान के सचिव डॉ अनुराग यादव ने शनिवार को दौरा कियाl महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन […]

You May Like

Breaking News

advertisement