25 से 14 अगस्त तक श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड


जौनपुर :
25 से 14 अगस्त तक श्रमिकों का बनेगा गोल्डन कार्ड

पूर्वांचल ब्यूरो

केराकत (जौनपुर) के नगर पंचायत कार्यालय सभागार में बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने कहा कि श्रमिकों के लिए 25 जुलाई से गोल्डन कार्ड बन रहे हैं। जो 14 अगस्त तक बनेगा। श्रमिक इसे बनवाकर लाभ उठाएं। जनपद में निर्माण श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत एवं पात्र श्रमिकों को व उनके परिवार के सदस्यों को बीमारी की स्थिति में इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की निश्शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। इस मौके पर संजय प्रसाद शर्मा, मनोज जायसवाल, पंचम राम, अजय निषाद, अमित साहनी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भुगतान के लिए ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन

Thu Jul 28 , 2022
जौनपुर :भुगतान के लिए ठेकेदारों ने किया प्रदर्शन पूर्वांचल ब्यूरो ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में ठेकेदारों ने बुधवार को अधिशासी एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर भुगतान न होने पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। ठेकेदारों का आरोप रहा कि मार्च महीने के बाद से अब […]

You May Like

advertisement