श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

23 फरवरी को दुधौला परिसर में आयोजित होगा विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव, सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी।
चार महत्वपूर्ण एमओयू साइन करेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय : नेहरू।

पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 23 फरवरी को पलवल के दुधौला परिसर में आयोजित होगा। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। विश्वविद्यालय परिसर को सजाया जा रहा है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि वार्षिकोत्सव में प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह है। इस दौरान श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय चार महत्वपूर्ण एमओयू भी साइन करेगा। इन के माध्यम से विश्वविद्यालय उद्योग और उद्यम के क्षेत्र में नई पहल करने जा रहा है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने कहा कि किसी भी संस्थान का वार्षिक उत्सव उसकी साल भर की उपलब्धियों के मूल्यांकन और उन पर गर्व करने का अवसर होता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने भी पिछली अवधि में कई ऐसी उपलब्धियां अर्जित की हैं, जो हमेशा के लिए गौरवान्वित करेंगी। बीते 25 दिसंबर को ही विश्वविद्यालय को अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार मिला है। इसके अलावा रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) की शुरुआत की है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय को प्रदेश प्रदेश भर में इसको लागू करने का जिम्मा भी मिला है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की नई पहल इनोवेटिव स्किल स्कूल को भी प्रदेश स्तर पर बड़ी मान्यता मिली है और अब हरियाणा सरकार 10 जिलों में इस की तर्ज पर 10 इनोवेटिव स्किल स्कूल खोलने जा रही है। जिनका संचालन श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय करेगा। साथ ही साथ विश्वविद्यालय की पहल पर बी. वॉक को अन्य स्नातकीय कोर्सों के बराबर मान्यता भी प्राप्त हुई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की है। कुलपति श्री राज ने बताया कि इस वार्षिक उत्सव में विश्वविद्यालय के उन सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इस वार्षिक उत्सव में विश्वविद्यालय अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य के लक्ष्यों को लेकर भी कुछ नए संकल्प धारण करेगा। कुलपति श्री राज नेहरू ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इस बार से कुछ नए कोर्स भी शुरू करने की योजना बनाई है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं और कौशल शिक्षा के क्रियान्वयन को लेकर भी विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रोफेसर ज्योति राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय की प्रगति को लेकर एक वार्षिक रिपोर्ट भी जारी होगी। वार्षिक उत्सव को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और इस दौरान विद्यार्थी कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव की तैयारियां।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुरुक्षेत्र के ग्रामीण आंचल खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो में गाड़े सफलता के झंडे

Tue Feb 21 , 2023
कुरुक्षेत्र के ग्रामीण आंचल खिलाड़ियों ने नेशनल ताइक्वांडो में गाड़े सफलता के झंडे। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 नेशनल ताइक्वांडो खेलों में भिवानी खेड़ा के 6 खिलाड़ियों का चयन, हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुरुक्षेत्र, 21 फरवरी : ग्रामीण आंचल में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं […]

You May Like

Breaking News

advertisement