दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री कृष्ण कथा का किया जा रहा भव्य आयोजन

फिरोजपुर 20 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सायं 4 बजे से सायं 7 बजे तक श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन श्री सत्य नारायण मन्दिर, रामपुर बुशहर, हिमाचल में किया जा रहा है। संस्थान के सदस्यों द्वारा शहर के सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक लोगों से मिलकर उनको कथा में पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है।कथा के उपलक्ष्य में गांव थाचवा में महिला मण्डल जगातखाना, महिला मण्डल बड़ेल व महिला मण्डल छोटू की महिलाओं के साथ एक बैठक की गई। बैठक में संस्थान की ओर से विशेष रुप से पधारे स्वामी धीरानन्द जी ने अपने सत्संग प्रवचनों के दौरान सभी को प्रभु भगति के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को मानव तन परमात्मा की भगति के लिए मिला है इसीलिए जीवन के रहते रहते किसी पूर्ण गुरु की खोज करें। एक पूर्ण गुरु ही हमें ब्रह्मज्ञान प्रदान कर हमें ईश्वर का बोध करवाते हैं।स्वामी जी ने कहा कि एक सच्चा भगत प्रभु से प्रभु की मांग करता है।जिस जीव को ईश्वर दर्शन हो जाएं उसका जीवन धन्य हो जाता है।बैठक में शीला देवी,पार्वती ठाकुर, सुषमा,सुनीता,सत्या,पम्मी, चिन्ता,डोलमा,पुष्पा,आरती,अंजू, बीना सीता देवी,अनीता,मीना,मीरा,तारा,लता, दर्शनु देवी,नोरमा,पूजा,रीना,मीना, इंद्रा,कल्पना,बुद्धा,आदि शामिल सभी महिलाओं को श्रीकृष्ण कथा का निमंत्रण दिया गया। स्वामी जी ने बताया कि कथा वाचन के लिए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती जी पधार रहीं हैं जो भगवान श्रीकृष्ण की जीवन की लीलाओं में छिपे हुए आध्यात्मिक रहस्यों को संगत के सामने प्रकट करेंगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल उस यात्री को सौंपकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया

Thu Apr 20 , 2023
“टिकट चेकिंग स्टाफ ने जम्मू तवी एक्सप्रेस में एक यात्री का खोया हुआ मोबाइल उस यात्री को सौंपकर अपना सामाजिक दायित्व निभाया।” फिरोजपुर 20 अप्रैल [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= ट्रेन संख्या 19223 (जम्मू तवी एक्सप्रेस) जो अहमदाबाद से जम्मू तवी जा रही थी, में दिनांक 18 अप्रैल, 2023 को […]

You May Like

advertisement