हरियाणा:केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व

केसरी देवी जयराम पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गुरु पर्व।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

छात्राओं ने मधुर गुरबाणी एवं शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी।

कुरुक्षेत्र, 7 नवम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से बच्चों को संस्कृति एवं संस्कारों का ज्ञान देने के लिए गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल एवं अध्यापिकाओं ने गुरु नानक देव जी के समक्ष अरदास की एवं सर्व कल्याण की कामना की। स्कूल की नवम कक्षा की छात्रा छवि ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं छात्राओं ने मधुर गुरबाणी एवं शब्द कीर्तन की प्रस्तुति दी। सर्वाधिक आकर्षक रहा संगीत अध्यापक घनश्याम द्वारा प्रस्तुत किया गया मधुर गीत ‘जो मांगे ठाकुर अपने ते’ । कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल ने बच्चों को गुरु पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नाम जपो, किरत करो और वंड छको। इन तीनों बातों को अपनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर जयराम शिक्षण संस्थान में लंगर का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने और अध्यापिकाओं ने लंगर चखकर प्रसन्नता का अनुभव किया।
जयराम पब्लिक स्कूल में गुरु पर्व के अवसर पर अरदास करते हुए एवं स्कूल के बच्चे शब्द संकीर्तन करते हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब तक 60 से ज्यादा शहरों में 92 से ज्यादा वेबिनार और सेमिनार में 3000 से ज्यादा मैरिज ब्यूरो साथियों ने भाग लिया है।

Mon Nov 7 , 2022
अब तक 60 से ज्यादा शहरों में 92 से ज्यादा वेबिनार और सेमिनार में 3000 से ज्यादा मैरिज ब्यूरो साथियों ने भाग लिया है। Made4ever फिरोजपुर 07 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= पंजाब के जिला बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का और फ़िरोज़पुर के मैरिज ब्यूरो वालों के लिए Made4ever के सस्थांपक […]

You May Like

Breaking News

advertisement