मध्यप्रदेश: ग्वालियर के रास्ते दिल्ली की जा रही गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ग्वालियर पुलिस ध्वस्त करने में जुटी

ग्वालियर के रास्ते दिल्ली की जा रही गांजा तस्करी के पूरे नेटवर्क को ग्वालियर पुलिस ध्वस्त करने में जुटी हुई है इस बीच पुलिस ने देर रात मुरार के बड़ागांव इलाके से दो तस्करों को दबोचा है उनके कब्जे से 44 किलो गांजा बरामद हुआ है जो कि आरोपी एक प्लास्टिक बैग में भरकर ले जा रहे थे पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा ट्रेन में लेकर आए थे और चेकिंग के डर से ग्वालियर के पास उतर गए थे जिसके बाद वे पैदल बस की ओर रवाना हो रहे थे लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में उन्हें दबोच कर उनके कब्जे से गांजा बरामद कर लिया है। पकड़े गए गांजे की कीमत चार लाख से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए दो आरोपी राजाराम और जावेद बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं जिन पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।


ग्वालियर से जिला रिपोर्टर विनय त्रिवेदी की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्यप्रदेश: शहर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित होटल होरिजोन प्लाजा में गत रोज दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने स्टाफ के साथ मारपीट

Tue Aug 9 , 2022
शहर के पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित होटल होरिजोन प्लाजा में गत रोज दिनदहाड़े घुसकर बदमाशों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर होटल पर पथराव और फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को दबोच लिया है जिनमें से एक आरोपी की पहचान गत […]

You May Like

advertisement