हाजीपुर बिहार: शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं : कुशवाहा

शिक्षक अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं : कुशवाहा

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता / दिलशेर

हाजीपुर /महुआ (वैशाली)शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय मिर्जा नगर महुआ में बाल संसद ने धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह का कार्यक्रम किया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षाविद एवं पूर्व उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।जिसके बाद केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने शिक्षक,शिक्षा और शिक्षा विभाग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा किसी भी समाज का मेरुदंड है और इसे बनाने वाले को हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए। खासकर वैसे शिक्षक जो शैक्षणिक कार्य को केवल ड्यूटी समझकर करते हैं उनसे अपील किया कि आप अपने आप को सरकार का मात्र कर्मचारी समझकर नहीं बच्चों का भाग्य विधाता बनकर काम करें, आपको जीवन पर्यंत सम्मान मिलेगा।उन्होंने -सरकार के द्वारा रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, तीज, महापर्व छठ आदि पर्वों में काटी गई छुट्टी वाले पत्र को निरस्त किए जाने का स्वागत किया है।उन्होंने इसकी उपलब्धि संघर्ष करने वाले शिक्षक एवं मीडिया के साथियों को दिया है। उन्होंने मीडिया के प्रति आभार प्रकट किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि अन्याय सहने वाला व दूसरों की निंदा करने वाला शिक्षक कभी गुरु नहीं हो सकता। जो स्वयं अंधकार में है वह दूसरे के जीवन से अंधकार कैसे मिटा सकता है।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक के अलावा सभी शिक्षक, शिक्षिका और काफी संख्या में छात्र- छात्र उपस्थित थे, वहीं दूसरी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोकर्री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जा नगर में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीव कुमार गिरी, मुकेश कुमार, अमरेश कुमार, दिलीप कुमार ,ममता कुमारी, बिरजू कुमार, सुषमा कुमारी रंजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुरेश राम, शिव शंकर सुमन, मोहम्मद इम्तियाज, नजमा अंसारी के अलावा काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विद्यालय में भाग लिया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: इंटरनेशनल डे ऑफ ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम का हुआ आयोजन

Wed Sep 6 , 2023
इंटरनेशनल डे ऑफ ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : सीबीगंज क्षेत्र में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में एयर भी टुगेदर फॉर क्लीन एयर की थीम […]

You May Like

Breaking News

advertisement