हरदोई: नकली शराब के कारोबार:39 39 कार्टन शराब और 483 ढक्कन पकड़े आबकारी टीम ने चेकिंग कर पकड़ी कार

हरदोई: नकली शराब के कारोबार:39 39 कार्टन शराब और 483 ढक्कन पकड़े आबकारी टीम ने चेकिंग कर पकड़ी कार।                                 

  नितिन द्विवेदी संवाददाता  

हरदोई।टडियावा थाना क्षेत्र में आबकारी और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार पकड़ी जिसने 39 क्वार्टर नकली शराब और 483 ढक्कन बरामद हुए हैं। पुलिस ने मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है। जबकि चालक फरार हो गया है। हरदोई जिले में दुनिया में थाना क्षेत्र रविवार सुबह परसपुर नहर पुल के पास आबकारी टीम लेकर पकड़ी। इसमें 39 क्वार्टर शराब और 483 शराब ढक्कन मिले। पुलिस ने कार में बैठी महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि चालक भागने पर सफल रहा। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मां- बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आबकारी निरीक्षक गिरिराज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह परसपुर नहर पुल के पास आबकारी टीम मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अहिरोरी की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार शराब है। मुखबिर की सूचना घेराबंदी करके कार को पकड़ने के लिए प्रयास किया। इस पर चालक का कार रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: अफसर बना रहे सहकारी बैंक मे खाता खोलने का दबाव

Sun Oct 2 , 2022
हरदोई: अफसर बना रहे सहकारी बैंक मे खाता खोलने का दबाव।                                    नितिन द्विवेदी संवाददाता   हरदोई। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत समितियों के बैंक खाते राष्ट्रीयकृत बैंक में खोलने गए थे लेकिन अब उप निबंधक सहकारिता ने जिला सहकारी बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र जारी किया है। समितियों […]

You May Like

Breaking News

advertisement