मध्यप्रदेश: विशाल दंगल के विजेता बने हाथरस के हरिकेश

विशाल दंगल के विजेता बने हाथरस के हरिकेश

ग्वालियर के तारागंज स्थित जयशंकर रमली अखाड़े में गत वर्षो की भांति इस बार भी एक विशेष बड़े दंगल का आयोजन किया गया ₹100000 तक की नामी देर रात तक चले दंगल में हाथरस से आए भारत केसरी रहे पहलवान हरिकेश ने ₹71000 की कुश्ती अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरियाणा झज्जर की आए कान्हा पहलवान को पटकनी देकर जीत ली हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के बीच देर रात तक चले दंगल में फिरोजाबाद के विक्रम और मुरैना के रिक्का पहलवान की कुश्ती जो ₹11000 की थी बराबर छूटी कुश्ती में आगरा के गोपाल और जय शंकर रमली अखाड़े ग्वालियर के बलराम की कुश्ती भी बराबर छूटी इस दंगल में कौशल उत्तर प्रदेश के और हाथरस के नरेंद्र की कुश्ती भी बराबर छुट्टी इस बार दंगल की विशेषता रही किस दंगल में युवा लड़कियों द्वारा हाथ आजमाए गए कुश्ती में हर्षिता ग्वालियर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुरैना की साधना राठौर को हराया दूसरी कुश्ती में वंशिका ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंकिता को हराकर अपनी कुश्ती जीती कुश्ती प्रतियोगिता में मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे शासकीय कुश्ती कोच खेल विभाग के कुंवर राज ने बखूबी से अपनी भूमिका निभाई दंगल में आज विशेष रुप से ग्वालियर ट्रेन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया पूर्व मध्य प्रदेश रणजी खिलाड़ी आनंद पुरोहित ने खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर कुश्ती को प्रारंभ करवाया कुश्ती का आयोजन जयशंकर रामलीला अखाड़ा प्रमुख लालचंद उस्ताद और अखाड़ा संचालक संतोष गौड़ ने खिलाड़ियों की इनामी राशि अपनी ओर से प्रदान की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: 10 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा पार्क

Thu Aug 4 , 2022
अयोध्या:———10 करोड़ रुपए की लागत से विकसित होगा पार्करुदौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित है कामाख्या धामविधायक रामचंद्र यादवरुदौली संवाददाता पवन कुमार के साथ ब्यूरो चीफ मनोज तिवारी अयोध्या।कामाख्या धाम के आसपास वन क्षेत्र का होगा विकास।मां कामाख्या देवी पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित। दुधवा नेशनल पार्क के […]

You May Like

advertisement