हरियाणा: नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पिहोवा 30 सितंबर : नगरपालिका के अध्यक्ष आशीष चक्रपाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में देश ने चहुंमुखी विकास किया है। इस सरकार ने अपने कार्यकाल में हर वर्ग के हित को जहन में रखकर जन कल्याणकारी नीतियों को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। इसलिए इस महान व्यक्तित्व के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है।
नपा अध्यक्ष आशीष चक्रपाणी पिहोवा सीएचसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, सुखदेव, बलविंदर सिंह, फूल सिंह, एसएमओ ललित कल्सन, डॉ. अरुण, डॉ. संग्राम सिंह ,बाबूराम, विक्रम छाबड़ा, तरसेम गर्ग रामकुमार ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकास पुरुष है। इन के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है। इस देश ने हर क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपना वर्चस्व कायम किया है। पिछले 8 सालों में सडक़ों, हर घर नल से जल, आयुष्मान भारत से गरीब लोगों के इलाज, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, उज्ज्वला योजना सहित अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहना करके आम नागरिक को राहत देने का काम किया है। इस महापुरुष के जन्म दिवस को सेवा पखवाड़े के तहत हर वर्ग के लोग पूरे उत्साह के साथ मना रहे है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: जीवन के 75 साल पूरे होने के क्षणों को किसानों संग साझा करेंगे डा. सिंह

Fri Sep 30 , 2022
जीवन के 75 साल पूरे होने के क्षणों को किसानों संग साझा करेंगे डा. सिंह। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 गांधी जयंती के दिन कृषि वैज्ञानिक डा. सी बी सिंह 75 साल के हो जायेंगे। कुरुक्षेत्र, 30 सितम्बर : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद भी […]

You May Like

Breaking News

advertisement