हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की बैठक आयोजित

हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की बैठक आयोजित।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

राजेश सेन को जिला महासचिव बनाया गया।

कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल : हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की एक बैठक रविवार को स्थानीय ताज पार्क में बुलाई गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों की सहमति से राजेश सेन को जिला महासचिव बनाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रधान राजपाल कालड़ा ने बताया कि राजेश सेन हमेशा से अध्यापकों के प्रति कर्मठता से कार्य करते रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों की हर समस्याओं का निदान करने की कोशिश की है। अपनी दृढ़ शक्ति के कारण हमेशा अध्यापकों के साथ खड़े रहे हैं।
इस अवसर पर जिला संरक्षक सुनील मराठा ने भी राजेश सेन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि राजेश सेन अध्यापक समाज के प्रति हमेशा से अग्रसर रहे हैं।
थानेसर के उप प्रधान महावीर भारद्वाज ने अध्यापकों की एकजुटता की प्रशंसा की और अध्यापकों को आ रही समस्या से अवगत कराया। पेहवा के प्रधान वीरेंद्र जिंदल ने कहा कि हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो अध्यापकों की लड़ाई हमेशा दमदार तरीके से लड़ रहा है। सभी साथियों ने राजेश सेन को जिला महासचिव बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला प्रेस प्रवक्ता जय कुमार, सुरेश कुमार, सुखदेव शर्मा, प्रवीण पाल, सुनील कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, अनिल मैहला, नवदीप सिंह, संजीव बतान, प्रवीण आर्य, राजेश कुमार, रामेश्वर दास, दिनेश कोचर, प्रवीण कौशिक, अमरजीत फोगाट, राजकुमार मेहता, नवीन वर्मा इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।
हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के नव नियुक्त जिला महासचिव राजेश सेन को सम्मान देते हुए अध्यापक।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयराम विद्यापीठ में शुरू हुआ 5 दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप

Sun Apr 23 , 2023
जयराम विद्यापीठ में शुरू हुआ 5 दिवसीय सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 सर्वकल्याण एवं विश्व शांति की भावना से सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप।अकाल मृत्यु से बचाता है महामृत्युंजय मंत्र का जाप : आचार्य लेखवार। कुरुक्षेत्र, 23 अप्रैल : देश के […]

You May Like

advertisement