आज़मगढ़: अभियान के तहत गोवध के कुल 41 अपराधियों के विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट

अभियान के तहत गोवध के कुल 41 अपराधियों के विरूद्ध खोली गयी हिस्ट्रीशीट

दिनांक – 06.10.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा मुख्यालय (उ0 प्र0) लखनऊ स्तर से गोवध के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत कुल 41 अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है, जिसमें थाना जीयनपुर से 05, थाना बिलरियागंज से 05 , थाना गम्भीरपुर से 05, थाना रानी की सराय से 05, थाना महराजगंज से 04, थाना दीदारगंज से 04, थाना फूलपुर से 04, थाना सरायमीर से 04, थाना अहरौला से 03 तथा थाना पवई से 02 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
गोवध के अभियान के तहत गोवध के कुल 41 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट का विवरण-

  1. कल्लू उर्फ गुड्डू पुत्र मुश्ताक सा0 नत्थूपुर थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।
  2. मेराज साईद पुत्र जलील अहमद सा0 खालिसपुर थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।
  3. सरफराज उर्फ गूड्डू पुत्र निशार उर्फ जैजू सा0 कसाई टोला कस्बा जीयनपुर आजमगढ़ ।
  4. आजम पुत्र यूनुस सा0 अतरकच्छा बरडीहा थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।
  5. कलीम पुत्र इस्लाम सा0 शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर, आजमगढ़ ।
  6. अबुलकैश पुत्र जुबैर कुरैशी सा0 जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  7. रहीम कसाई पुत्र अबुल बैश उर्फ गुड्डू कसाई सा0 जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  8. जमालू उर्फ जमालूद्दीन पुत्र अवरार सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  9. शकील उर्फ जुम्मन पुत्र हाजी जुनैद सा0 छीही थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  10. अतहर पुत्र अनवर सा0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
  11. अमजद अली उर्फ बादशाह पुत्र अरशद अली सा0 कोइलारी बूजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़
  12. मो0 आलम पुत्र अंसार अहमद सा0 कोइलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़
  13. अबू हमजा पुत्र रफात अहमद सा0 कोइलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़
  14. मोहम्मद मोहसिन पुत्र मो0 अरशद सा0 कोईलारी बुजुर्ग थाना रानी की सराय आजमगढ़
  15. मु0 इब्राहिम पुत्र जहीर जहीरुद्दीन थाना रानी की सराय आजमगढ़
  16. खालिद अहमद पुत्र अतीक अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  17. फैयाज अहमद पुत्र स्व0 मुस्ताक अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ
  18. बेलाल अहमद पुत्र नन्हू सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  19. तन्जीम अहमद पुत्र शब्बीर अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  20. नेसार अहमद पुत्र शमशाद अहमद सा0 नगवां थाना गम्भीरपुर आजमगढ़
  21. हरिहर नोना पुत्र स्व0 कत्तल नोना सा0 कोलमोढीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़
  22. बछरु उर्फ रामसागर पुत्र मुन्नीलाल सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़
  23. अरविन्द पुत्र लालचन्द्र सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़
  24. राजदेव नोना पुत्र स्व0 कुमार सा0 कोलमोदीपुर थाना महराजगंज आजमगढ़
  25. शम्स आलम पुत्र फकरे आलम सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़।
  26. मो0 दानिश पुत्र मो0 आमिर सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़
  27. मो0 मेराज पुत्र हसनैन सा0 दुवावा थाना दीदारगंज आजमगढ़
  28. मुसाहिद पुत्र आजम सा0 दुबावा थाना दीदारगंज आजमगढ़
  29. नूर आलम पुत्र स्व0 अबूलकैश सा0 पुरा भिखारी थाना फूलपुर आजमगढ़।
  30. मो0 कैफ पुत्र स्व0 अबरार अहमद सा0 मुडियार थाना फूलपुर आजमगढ।
  31. अजीम पुत्र मसरूर अहमद सा0 मुडिहार थाना फूलपुर आजमगढ़।
  32. शाहजाद उर्फ निरहू पुत्र शफीक अहमद सा0 पुरानाजिर थाना फूलपुर ।
  33. अबूसाद पुत्र निसार सा रौजा पठान टोला थाना सरायमीर आजमगढ़
  34. बुनैल पुत्र तौहीद सा शेरवा थाना सरायमीर आजमगढ़
  35. सज्जू पुत्र सोचन सा कसाई मोहल्ला कस्बा सरायमीर थाना सरायमीर आजमगढ़
  36. फैजान पुत्र जुलकदर सा0 नोनारी थाना सरायमीर, आजमगढ।
  37. शाहिद पुत्र वाजिद सा सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़
  38. मोफिद पुत्र रब्बानी सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़।
  39. खुशरूबे पुत्र जमालुद्दीन निवासी सोफीगढ़ थाना अहरौला आजमगढ़ ।
  40. समसाद अहमद पुत्र नूर मोहम्मद सा0 गोदाना थाना पवई आजमगढ ।
  41. मो0 आरिफ पुत्र स्व0 नन्हू सा0 महुअ थाना पवई आजमगढ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: देहरादून- दिल्ली रूट पर दौड़ेगी ई-बसें,

Fri Oct 7 , 2022
देहरादून: दून-दिल्ली रूट पर मुंबई की कंपनी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। उत्तराखंड रोडवेज ने इस कंपनी को पांच बसें चलाने की अनुमति दे दी है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस रूट पर तीन महीने का ट्रायल होगा। यदि ट्रायल सफल रहा तो रोडवेज इस रूट पर अनुबंध के आधार पर शत-प्रतिशत […]

You May Like

Breaking News

advertisement