पंचकुला की हिया गुप्ता ने ताईक्वानडो में सिल्वर मेडल जीता

पंचकुला की हिया गुप्ता ने ताईक्वानडो में सिल्वर मेडल जीता।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

पंचकुला : 9वीं जी. टी. ए. कप ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2022 में फ़्रेशर वर्ग में अंडर 14 वेट 46 किलो की केटेगरी में पंचकुला सेक्टर 20 की हिया गुप्ता ने रजत मेडल जीता। यह प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में किया गया जिसमें बहुत से युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। हिया गुप्ता अपनी ट्रेनिंग ऑनीक्स ताईक्वानडो अकैडमी के कोच रोहित कुमार से ले रही है। हिया ने अपने हर रोज़ के दिनचर्या के बारे में बातचीत करते हुए हमें बताया कि मेरा सपना भारत के लिए ओलंपिक मेडल जितना है और इसके लिए मैं अभी से पढ़ाई के साथ साथ ताईक्वान्दो की भी प्रैक्टिस कर रही हूँ। हिया गुप्ता लिटिल फ़्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है और 7 वीं क्लास में पड़ती है। जब हमने हिया से पूछा के आप आईसीएससी की स्टडी के साथ कैसे मैनेज कर रहे हो तो उन्होंने बताया के जब आप कुछ करने का लक्ष्य सोच लेते हो तो रास्ते भी मिलने लग जाते है। मैं सुबह 5 बजे उठती हूँ और रात को 11 बजे सोती हूँ। मुझे मेरा लक्ष्य पता है और मैं इसको जरूरु अचीव करूँगी। मेहनत से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पौड़ी से दिल्ली जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हुई 2 लोगों की मौके पर ही मौत,

Sun Oct 9 , 2022
पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। यहां पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर गाड़का महर गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Pauri Car Accident) हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक अन्य महिला घायल हो गईं। बताया जा रहा […]

You May Like

Breaking News

advertisement