विश्व हरेला महोत्सव परिवार बरेली एवं उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के संयुक्त तत्वाधान होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज राजेंद्र नगर एवं विश्व हरेला महोत्सव परिवार बरेली के संयुक्त तत्वाधान द्वारा पर्वतीय होली पर्व मनाए जाने हेतु एक बैठक आज आयोजित की गई।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ.हरीश भट्ट के अनुसार उत्तराखंड लोक परंपरा के अनुरूप खड़ी और बैठकी होली का आयोजन दिनाँक 12 मार्च को किया जाएगा।समिति के संरक्षक आर.सी.पंत ने कहा भारतीय त्योहारों की परंपरा अनूठी है यह एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करते हैं होली पर्व में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कलाकारों का मनोबल बढ़ाने का भी आवाहन किया गया।कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी आशा कांडपाल के अनुसार उत्तराखंड संस्कृति और त्योहारों की धरोहर है अमूल्य है इसको संवारने हेतु परंपरागत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना चाहीये।कार्यक्रम सचिव डॉ.मनोज काण्डपाल के अनुसार होली पर्व के आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं त्योहार की गरिमा को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है।इस अवसर पर रमेश चंद्र पंत,डॉ.हरीश भट्ट,कैलाश चंद्र पाण्डे,एम.सी. पाठक आशा कांडपाल मीनाक्षी गोस्वामी,ऋतु मेहता,प्रो.रीना पंत,भुवन चंद्र जोशी,ब्रिजेश मिश्रा,अमित पंत,देवेन्द्र रावत,त्रिलोक सिंह भाकुनी,विनोद कुमार जोशी, घनश्याम पांडे,जी.डी.अमोला, रितु कांडपाल, मोहन सिंह निपुण पांडे आदि उपस्थित रहे।