माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आज देवबंद आगमन

माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आज देवबंद आगमन

माननीय रेल मंत्री ने किया नई दिल्ली-देवबंद रेल खंड का रियर विंडो निरीक्षण और देवबंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

फिरोजपुर 07 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

माननीय केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली – देवबंद रेल खंड का रियर विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे, श्री डिंपी गर्ग, डीआरएम, दिल्ली और उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
विंडो ट्रेलिंग के दौरान, माननीय मंत्री महोदय ने इस खंड पर पड़ने स्टेशनों एवं प्रगतिशील विकास कार्यों और स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समीक्षा की।
देवबंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर, माननीय मंत्री महोदय को देवबंद स्टेशन पर विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई और स्टेशन में मुहैया कराई जा रही निम्नलिखित सुविधाओं से भी अवगत कराया गयाः

  1. पूर्ण लंबाई के तीन नए उच्च स्तरीय प्लेटफार्म
  2. नये स्टेशन भवन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का विकास
  3. निर्माणाधीन देवबंद-रुड़की रेलवे लाइन के लिए यात्री प्लेटफॉर्म सहित यात्रियों को समायोजित करने के लिए दो नई लूप लाइनें।
  4. माल ढुलाई में वृद्धि करने के लिए देवबंद में एक नई गुड्स साइडिंग का निर्माण ।
    माननीय रेल मंत्री ने निर्देश दिए कि देवबंद रेलवे स्टेशन के अग्रभाग को स्थानीय संस्कृति और बाला सुंदरी मंदिर जैसे प्रसिद्ध क्षेत्रीय पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित करने के लिए विकसित किया जाए। उन्होंने खुर्दा रेलवे स्टेशन की भांति देवबंद स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार, प्लेटफार्मों की पूर्ण लंबाई की कवरिंग और सर्कुलेटिंग एरिया के आसान पहुंच को विकसित करने के भी निर्देश दिए।
    दोनों निरीक्षण कार्यों के उपरांत, माननीय रेल मंत्री ने इन सभी कार्यों के निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा होने की उम्मीद जताई। मंत्री महोदय ने इस बात पर विशेष बल देते हुए कहा कि इन खंडों में रेल परिचालन की सुरक्षा पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इस रेलमार्ग पर रेल यातायात बहुत अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को कायम रखा जाना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: वरिष्ठ पत्रकार डा० श्रीनाथ सहाय के निधन पर सोमवार को शारदा साहित्य परिषद के सिधारी स्थित कार्यालय पर एक शोकसभा

Mon Nov 7 , 2022
आजमगढ़। जिले के वरिष्ठ पत्रकार डा० श्रीनाथ सहाय के निधन पर सोमवार को शारदा साहित्य परिषद के सिधारी स्थित कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी जी ने किया।शोक सभा में डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डा० कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने सहाय जी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement