जौनपुर: आग लगने से तीन मड़हा समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख

आग लगने से तीन मड़हा समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख–

तेजीबाज़ार- (जौनपुर)-
स्थानीय खैरपारा गावँ में मड़हे में रखे स्टेपलाइजर की चिंगारी से आग लग जाने के कारण मड़हा और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक खैरपारा गांव निवासी रामशिरोमणि यादव सबमर्सिबल पम्प चलाने हेतु मड़हे में स्टेपलाइजर रखे थे लाईट आने के बाद मशीन चालू किये थे अचानक स्टेपलाइजर से चिंगारी निकलने लगी जिसके कारण मड़हे में आग लग गयी धीरे धीरे आग बेकाबू हो गया घर परिवार के लोग शोर मचाने लगे इतने में गावँ के लोग आग बुझाने की भरसक कोशिश करने लगे किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया थोड़ी देर बाद पहुंची दमकल के पास पानी की व्यवस्था ही नही थी, दमकल शो पीस की तरह एक जगह पर खड़ी रही गावँ वाले आग बुझाने में जुटे रहे, किसी तरह ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का नुकशान हो चुका था,
भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि मड़हे में रखे स्टेपलाइजर के कारण आग लगने से तीन मड़हा, साइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल, बर्तन व घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया, मड़हे में बंधे भैस की रस्सी को किसी तरह काट दिया गया ।
प्रशासन को सूचना दिया गया जिसमें हल्का लेखपाल मौका मुआयना किये और लिखा-पढ़ी कर वापस गये।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय पुराना चौक मंज्जिद मे ईद का त्योहार शान्ति ढंग व बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई रमजान

Sat Apr 22 , 2023
आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय पुराना चौक मंज्जिद मे ईद का त्योहार शान्ति ढंग व बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए भी दुआएं मांगते हैं।ईद उल फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार […]

You May Like

advertisement