अतरौलिया आज़मगढ़: नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित की कथा में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रोता

नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित की कथा में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रोता

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि क्षेत्र के गोरहरपुर में चल रहे नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आठवें दिन भारी संख्या में स्रोता कथा स्थल पर पहुंचे जहां मां दुर्गा की आरती के साथ ही पंडित चंद्रेश दास जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत व रामकथा का सुंदर वर्णन किया गया। सोमवार की कथा में श्रोताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसमें महिलाएं पुरुष व लड़कियां सम्लित होकर प्रशाद ग्रहण किया। कथा व्यास पं. पंडित चंद्रेश दास जी महाराज ने सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित के मोक्ष की कथा सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक महिला,पुरूष श्रद्धालुओं ने भक्ति गीत और झाँकी के माध्यम से उत्सव मनाया। कृष्ण और सुदामा के जीवन का वर्णन करते हुए पं. चंद्रेश दास जी महाराज ने बताया कि सुदामा जी भगवान श्री कृष्ण के परम मित्र थे।
श्री कृष्ण से उनकी मित्रता ऋषि संदीपनी के गुरुकुल में शिक्षार्जन के समय हुई। सुदामा जी अपना व अपने परिवार (पत्नी तथा बच्चे) का भरण पोषण ब्राह्मण रीति के अनुसार भिक्षा मांग कर करते थे। सुदामा इतने में ही संतुष्ट रहकर हरि भजन करते रहते थे। एक दिन वह अपनी पत्नी के कहने पर सहायता के लिए पाँच घरों से मुट्ठी भर चावल फटे कपड़े में लेकर द्वारकाधीश श्री कृष्ण के पास गए। उनकी दशा देखकर तीनों लोकों के स्वामी के आंखों से आंसू आ गए। उन्होंने अपने मित्र सुदामा की कई दिनों तक सेवा करके उन्हें वहां से विदा कर दिया। जब सुदामा जी अपने नगर पहुंचे तो उन्होंने पाया की उनकी टूटी-फूटी झोपड़ी के स्थान पर सुन्दर महल बना हुआ है पत्नी सुंदर गहनों से सजी हुई थी और अपनी पत्नी को भी नहीं पहचान सके।
कथा व्यास ने राजा परीक्षित के मोक्ष पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। कथा रात 10:00 बजे तक आरती के साथ ही भव्य राधा कृष्ण और सुदामा की झांकी के साथ ही भजन संकीर्तन भी चलता रहा। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने दूर दूर से आए हुए श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक जायसवाल की रिपोर्ट 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: अहिरौला क्षेत्र में खुला मीडिया का क्षेत्रीय कार्यालय, क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ

Tue Oct 4 , 2022
अहिरौला क्षेत्र में खुला मीडिया का क्षेत्रीय कार्यालय,क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभविवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़बता दें कि अहिरौला क्षेत्र में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को क्षेत्र के सम्मानित अनुभवी तथा समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक अनिल सिंह असिलाई द्वारा फीता काटकर किया गया, उनके साथ क्षेत्र के […]

You May Like

Breaking News

advertisement