गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा , सैकड़ों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु

✍️ सुमित मिश्रा
कन्नौज । सौरिख नगर में आज विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया । कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे । कलश यात्रा बन खंडेश्वर मंदिर ऋषि भूमि इंटर कॉलेज के पास से शुरू होकर सकरावा रोड , संजय नगर मोहल्ला ,सदर बाजार ,कुम्हार मंडी, नेहरू नगर ,होते हुए नगरिया महादेव होते हुए वन खंडेश्वर मंदिर जाकर समाप्त हुई। श्रीमद्भागवत की पोथी लेकर चल रहे सौरभ त्रिपाठी साथ में चल रहे उनके पिता जवाहर लाल त्रिपाठी पत्नी आशा त्रिपाठी जिसमें 51 महिलाएं सिर पर कलश रखकर हुए चल रही थी। ढोल नगाड़े एवं डीजे के नृत्य पर महिलाएं नृत्य कर रही थी और जगह-जगह पुष्प वर्षा हो रही थी। नगर के सभी मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना की । आज से कथा प्रारंभ होकर भरत जी महाराज चित्रकूट से पधारे अपना बखान करेंगे। सरस कथा वाचक श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ की परम पूज्य भारत ज्योति महाराज के मुखारविंद से अमृत रूपी कथा का रसपान होगा । नगर में कलश यात्रा निकाली गई । भक्तों ने भक्ति भाव से कलश यात्रा में भाग लिया ।इस मौके पर गौरव त्रिपाठी , कैलाश नारायण त्रिपाठी , विग्नेश चंद्र बर्मा, संजय चौरसिया , विनय त्रिपाठी , प्रमोद त्रिपाठी , पुटटन चतुर्वेदी , सुभाष चतुर्वेदी , भूरे अवस्थी , निशोक चतुर्वेदी , विनीता , रितु , मधु , राधा , संगीता , रामदेवी , मीरा दुबे , आदि कई लोग कलश यात्रा में शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी बाइक सवार गंभीर रूप से घायल , कराया भर्ती</em>

Fri May 13 , 2022
✍️ आयुष मिश्राकन्नौज ।हसेरन कस्बा के हसेरन पट्टी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार सड़क में बने गड्ढे से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आवागमन कर रहे लोगों ने इसकी सूचना दी। सड़क हादसे की सूचना लगते […]

You May Like

advertisement