अगर विचार स्वच्छ हों तो जीवन बन जाता है सुंदर : संजय भुटानी

ब्यूरो चीफ – संजीव कुमारी।
हांसी, 23 फरवरी: सबसे पहले स्वच्छता, हमें अपने विचारों में लानी होगी क्योंकि अगर हमारे विचार स्वच्छ हों तो जीवन सुंदर बन जाता है। यह बात मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संजय भुटानी ने सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में खेलों में युवाओं की भागीदारी और स्वच्छ एवं स्वस्थ युवा शक्ति थीम पर आयोजित एक दिवसीय एन.एस.एस. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। एन.एस.एस. की प्रोग्राम ऑफिसर मोनिका के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने की। डॉ. गुप्ता और मोनिका ने एन.एस.एस. वालिंटियर प्रिंस व प्राची के साथ मुख्य अतिथि संजय भुटानी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
संजय भुटानी ने छात्राओं को कहा कि एन.एस.एस. गतिविधियों में भाग लेने से व्यक्तित्व का विकास होता है, जिसकी आज के युग में अति आवश्यकता है क्योंकि केवल किताबी ज्ञान प्राप्त करके हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते। प्रिंसिपल डॉ. सुरेश कुमार गुप्ता ने स्वयं सेविकाओं को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने व अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के दौरान एन.एस.एस स्वयं -सेविकाओं ने महाविद्यालय प्रांगण की सफाई की। कोच सुधीर के सहयोग से खो-खो, रस्साकस्सी व दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। खो-खो में अंजू की टीम और रस्साकस्सी में मुस्कान की टीम ने जीत हासिल की। दौड़ प्रतियोगिता में पूजा ने प्रथम, कविता ने द्वितीय व छोटी रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर लोकप्रशासन विभागाध्यक्ष डॉ. सोनिया, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रियंका और मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष सुमिता भी उपस्थित रहीं।