पार्कों पर अवैध कब्जा दारो का कब्जा बदस्तूर जारी

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अवैध कब्जे दारो पर तत्काल कार्यवाही की जाए लेकिन रायबरेली में हालात जुदा ही नजर आ रहे हैं रायबरेली के अधिकतर पार्कों पर अवैध कब्जा दारो का कब्जा बदस्तूर जारी है इसी कड़ी में राणा बेनी माधव पार्क पर नर्सरी लगाकर अवैध कबजेदारों ने कब्जा कर रखा है वहीं बिजली विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है कि बगैर कनेक्शन के तकरीबन कई सालों से अवैध कनेक्शन भी चलाया जा रहा है लेकिन उन पर कार्यवाही के नाम पर शून्य ही दिखाई देता है फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के ही नेता संतोष पांडे ने अमरणअनशन पर बैठकर नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है वही पूर्व में अधिशासी अभियंता नगर पालिका के द्वारा इस कब्जे को हटवाया भी गया था लेकिन कब्जा पुनः कर लिया गया कई बार शिकायत करने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है भाजपा नेता संतोष पांडे ने बताया कि जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचकर कब्जा मुक्त नहीं करेंगे अमरण अनशन जारी रहेगा
1-2-1-असद खान
बाइट-बीजेपी नेता संतोष पांडेय