अवैध तरीके से कब्ज़ा

शनिवार की देर रात्रि धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत स्थित बिशनपुर चौक पंचायत सरकार भवन के बगल में वीर नारायण चंद्र उर्फ मोल बाबू के 25 एकड़ जमीन पर लगभग 500 से अधिक संख्या में लोगों के द्वारा जबरदस्ती मकई एवं केला की फसल को काटकर बर्बाद कर लोग ने रात्रिकालीन में अवैध तरीके से कब्ज़ा कर अपना अपना घर बना लिया। जिसके बाद ड्योढी के वारिस आशीष प्रताप नारायण चन्द्र ने धमदाहा थाना में लिखित आवेदन देकर रैयती जमीन जमाबंदी नम्बर 330,मौजा विशनपुर,थाना नम्बर 171, खाता 330 खेसरा 860 रकवा 24 एकड 59.5 डिसमील जमीन का रसीद अशोक प्रताप नारायण चन्द्र पिता वीर नारायण चंद्र के नाम दर्ज है। अतिक्रमण कर लिया गया है एवं उसे खाली कराया जाए।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान खाता संख्या 335 खेसरा संख्या 860 रकबा 24 एकड़ 59 पॉइंट 5 डिसमिल जमीन पर के कुछ जमीन पर प्रशासन के द्वारा फसल काटकर हेलीपैड बनाया गया था।उसी दौरान अंचला,अधिकारी 240 लोगों को बासगीत पर्चा दिया गया है जो खाता संख्या 181 खेसरा 1406 जो वरान मुसहरी का बताया जा रहा है। असामाजिक तत्व राजनीतिक षड्यंत्र के तहत जमीन पर अतिक्रमण करावा कर घर बनाया गया है। सुबह से ही बिशनपुर चौक पर पुलिस छावनी में तब्दील 144 धारा लगा दिया गया है।
लेकिन जमीन को खाली नहीं कराया गया है। लगभग 500 से अधिक की संख्या में पुलिस बल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ,भूमि उप समाहर्ता विनय कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार बी डीओ विजय चंद्रा सी ओ रवि प्रसाद लोगों के समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन अतिक्रमणकारी के द्वारा किसी भी बात को समझने को तैयार नहीं था। इस बाबत बुद्धिजीवी के बीच आक्रोश का माहौल बना हुआ है संध्याकाल पुलिस प्रशासन बेरंग वापस लौटी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रैली की सफलता को ले कांग्रेस ने की बैठक

Mon Feb 20 , 2023
,केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रैली की सफलता को ले कांग्रेस ने की बैठक।,आगामी पच्चीस को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होगा महा गठबंधन की रैली।अररियाआगामी पच्चीस फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ महागठबंधन द्वारा आयोजित होने वाली वाली महा रैली की तैयारी और […]

You May Like

Breaking News

advertisement