बिहार: फारबिसगंज में नगर निकाय चुनाव का प्रचार चढ़ने लगा परवान,मुख्य पार्षद के उम्मीदवार जुटे जनसम्पर्क में,सभी के जीत के दावे

फारबिसगंज में नगर निकाय चुनाव का प्रचार चढ़ने लगा परवान,मुख्य पार्षद के उम्मीदवार जुटे जनसम्पर्क में,सभी के जीत के दावे

अररिया
फारबिसगंज नगर परिषद में प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होगा।चुनाव चिह्न आवंटित होने के साथ ही वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी समेत उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार और जनसम्पर्क में जुट गये हैं।लगातार मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार अपने समर्थक के साथ शहर में घर-घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद के लिए आठ और उप मुख्य पार्षद पड़ के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार गुंजन सिंह कप और प्लेट,जूली कुमारी मोटरसाइकिल,निक्की निरंजन नल,नुसरत ताला और चाभी,बीना देवी टमटम,मधु देवी प्रेशर कुकर,मुन्नी खातून सिलाई की मशीन और सुनीता जैन कबूतर चुनाव चिह्न के साथ जनसम्पर्क में जुटी है।सुबह से देर रात प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क कर मतदाताओं को रिझाने में लगी है।निवर्तमान मुख्य पार्षद एवं उम्मीदवार गुंजन सिंह अपने छह माह के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए अपने जीत के प्रति जहां आशान्वित है।वहीं पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी अपने पुराने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों की दुहाई देते हुए जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है।जबकि निवर्तमान उप मुख्य पार्षद के.डी. भगत की पत्नी एवं उम्मीदवार मधु देवी पति और स्वयं पार्षद के रूप मे किये गये कार्यों के बल पर जनता का स्नेह मिलने की बात कही।जबकि पूर्व उप मुख्य पार्षद शाद अहमद की पत्नी एवं मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार नुसरत सभी वर्गों का प्यार मिलने का दावा कर रही है और अपने जीत के प्रति आशान्वित है।वहीं निक्की निरंजन लगातार अपनी सक्रियता और सामाजिक कार्यों की दुहाई देते हुए अपने जीत का दावा कर रही है।पूर्व मुख्य पार्षद सुनीता जैन भी अपने दो बार के कार्यकाल के दौरान किये गये कई महत्वाकांक्षी कार्यों के बल पर जीत को लेकर आशान्वित हैं।इसी तरह जुली कुमारी और मुन्नी खातून भी लगातार जनसम्पर्क करते हुए अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं।दूसरी ओर मतदाता खामोश है और सबों को जनसम्पर्क के दौरान आश्वस्त कर लौटा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री की हुई पूजा

Fri Sep 30 , 2022
कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री की हुई पूजाभक्त जन अपने घरों में भी किए कलश स्थापना,लोगो मे उत्साह अररियामाई डोली चढ़ी चलली सेवक घरवा… ओही डोलिया के बघवा कहांर… दुनिया में शोर भइल बा… शक्ति की भक्ति में अररिया डूब गया. मौका था, कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र के शुभारंभ का. सोमवार को भक्तिमय माहौल में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement