बिहार: वैशाली में अपराधियों का बोलबाला,दिन दहाड़े छात्रा को गोली मार डाला

वैशाली में अपराधियों का बोलबाला,दिन दहाड़े छात्रा को गोली मार डाला

मौत से मचा कोहराम,घंटो सड़क जाम

हाजीपुर(वैशाली) जिले के महुआ थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है। बीते एक पखवारे में जहां तीन युवकों को फांसी के फंदे पर लटका कर संदिग्ध मौत की घटना घटी।वहीं अपने गांव के भुटिया चौक से 11वीं की 18 वर्षीय छात्रा नीतू कुमारी को बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।आपको बता दें कि महुआ थाना क्षेत्र के मधौल पंचायत अंतर्गत चकफतेह ग्राम के सुनील कुमार सिंह की पुत्री नीतू जो अपने गांव के भूटीया चौक से 11वीं क्लास करके वापस अपने घर आ रही थी ।इस बीच बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गोली मारी और भाग चले। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जुटे तब तक अपराधी भागने में कामयाब हो गए।आनन-फानन में ग्रामीण छात्रा को लेकर अस्पताल की ओर भागे ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा था कि मौका ए वारदात पर ही छात्रा की मौत हो गई थी ।अपराधियों ने आखिर इस मासूम लड़की को गोली क्यों मारा ?यह गहन छानबीन का विषय है ।मौके पर पुलिस पहुंच कर घटना की तफतीश में लगी है ।ग्रामीणों ने बताया नीतू अपने गांव में भी नहीं रहती थी ,वह पातेपुर थाना क्षेत्र के खेसराही गांव ननिहाल में रहकर दसवीं तक की पढ़ाई की थी। इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद अपने गांव चकफतेह में 11वीं की पढ़ाई की शुरुआत ही की थी कि अपराधियों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। आखिर इस लड़की से बदमाशों की क्या दुश्मनी थी।इसके पीछे क्या राज है?
पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: नर्स डे पर याद की गई मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल

Thu May 12 , 2022
नर्स डे पर याद की गई मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल। आजमगढ़।हर साल नर्स डे पूरी दुनिया में नर्सो के योगदान को याद और उनके प्रति सम्मान को प्रकट करके मनाया जाता है।इस दिन की शुरुआत 12 मई 1974 से हुई थी कहा जाता है कि अंतरराष्ट्रीय नर्स डे को मशहूर […]

You May Like

advertisement