फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत सभाकक्ष मंडल कार्यालय में हिंदी वाक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजपुर मंडल में राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत सभाकक्ष मंडल कार्यालय में हिंदी वाक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

फिरोजपुर 26.09.2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

फिरोजपुर मंडल में दिनांक 14/09/2022 से 29/09/2022 तक मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़ा के अंतर्गत सभाकक्ष, मंडल कार्यालय/ फिरोजपुर में हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आए 12 रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया l प्रतियोगिता में 02 विषय दिए गए थे जिनमें से एक विषय पर अपने विचार व्यक्त करने थे l प्रतियोगिता के विषय इस प्रकार थे :- “जनसँख्या नियंत्रण कानून – समय की आवश्यकता?” और “क्या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की सामग्रियों पर सेंसरशिप अनिवार्य कर देनी चाहिए?”l इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था l
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री विराज सिंह ने उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई l उन्होंने परिणाम घोषित करते समय इन दोनों विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए l उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी प्रतिभागियों और श्रोतागण को हिंदी भाषा में ज्यादा से ज्यादा काम हिंदी भाषा में करने के लिए प्रेरित किया l उन्होंने अपनी पारम्परिक भाषा के महत्त्व को दर्शाने के लिए इसराइल की हिब्रू भाषा का उदाहरण प्रस्तुत किया l इसराइल की मातृभाषा हिब्रू जो कि लुप्त होने की कगार पर थी, इसराइल के लोगों ने इसको अपनी राजभाषा बनाया और आज इसराइल में हिब्रू सबसे प्रचलित भाषा है और वहां के सारे काम चाहे शिक्षा हो, चाहे कंप्यूटर में टाइपिंग हो, हिब्रू में ही होते हैं l इसी प्रकार हिंदी भारत की लिंक भाषा है चाहे वह दक्षिण भारत में हो, चाहे वह उत्तर पूर्व में हो l अगर आप रेल गाड़ी में सफ़र कर रहे हों तो आप सहयात्री से हिंदी में यह प्रश्न पूछने में सुविधा अनुभव करेंगे कि अगला स्टेशन कौन सा होगा ? हिंदी भाषा ही ऐसी भाषा है जो भारत का हर व्यक्ति समझता है l
जनसँख्या नियंत्रण कानून के बारे में उन्होंने बोला कि यह विषय दो धारी तलवार जैसा है l कानून की जरूरत भी है,लेकिन कोई भी कानून लोगों पर थोपना सही नहीं है l कानून लाने के साथ-साथ लोगों में जागरूकता लाने की भी जरूरत है l सबसे प्रभावी तरीका है नारी को शिक्षित करना जिससे वह परिवार नियोजन के प्रति सचेत हो और सही फैसला ले सके l इस प्रतियोगिता में श्री सूरजभान सिंह,हेल्पर,डीजल शेड,लुधियाना ने प्रथम पुरस्कार,श्री अनुज कुमार,तकनीशियन ग्रेड 2 (मशीनिस्ट ),डीजल शेड ,लुधियाना ने द्वितीय पुरस्कार तथा श्री अशोक कुमार तकनीशियन ग्रेड 2 (क्रेन चालक ) ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीवन कला योग समिति की ओर से दवैमासिक इवेंट मित्तल गेस्ट हाउस फिरोजपुर छावनी में करवाया गया

Mon Sep 26 , 2022
जीवन कला योग समिति की ओर से दवैमासिक इवेंट मित्तल गेस्ट हाउस फिरोजपुर छावनी में करवाया गया फिरोजपुर 26 सितंबर 2022 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:= मित्तल गैस्ट हाऊस फिरोजपुर छावनी मे जीवन कला योग समिति की ओर से दवैमासिक ईवनट करवाया गया।जिस में स्वास्थ्य सबंधी,समाज मे पल रही बुराई […]

You May Like

advertisement