इंद्रा मार्केट गड्ढों में कीचड़ बारिश में सड़क का बुरा हाल,दुकानदार परेशान नगर निगम अंजान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : ज़रा सी बारिश में इंद्रा मार्केट की सड़क के गड्डो में कीचड़ जमा,जब गड्डो से वाहन गुज़र रहे है तो कीचड़ उछने से दुकानदारों के कपड़े हो रहे है खराब,सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है लेकिन केवल चार गड्डो पर ही पेचवर्क किया था।दुकान के आगे गड्ढे होने से नईम कुरैशी,सोनू कुमार,मोहम्मद शानू,राजेश, मोहम्मद रफ़ीक, दानिश, पवन कालरा, समीर कुरैशी, हीरालाल, ज़ाहिद कुरैशी आदि गन्दगी और कीचड़ से परेशान है,दुकानदारी पर पड़ रहा है असर।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष एवं समाजसेवी पम्मी ख़ाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन से इंद्रा मार्केट की सड़क को गड्डा मुक्त कराने की मांग करते हुए कहा कि बरेली स्मार्ट सिटी है इसलिये सड़को को भी स्मार्ट बनाये,इंद्रा मार्केट के दुकानदार बारिश के दिनों में सड़क के गड्डो की समस्या से जूझ रहे है।
शहर के बीचों बीच इंद्रा मार्केट का प्रसिद्ध और पुराना बाज़ार है हर रोज़ इस मार्केट में हज़ारो लोग शहर से लेकर देहात तक के ग्राहक आते है रेडीमेड का बड़ा बाजार होने की पहचान से जाना जाता है,सड़क पर गड्डो होने के कारण राहगीरों,ग्राहको के साथ साथ वाहनों को भी गड्डो की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ता है,यह सड़क कुतुबखाना, बिहारीपुर,आज़मनगर, ज़िला पंचायत,बिहारीपुर, दरगाह आला हजरत और खानकाहे नियाजिया को भी जाती है,हज़ारो लोगों की आवाजाही का रास्ता गड्डो से भरा हुआ है,वही इसी रास्ते से जिला अस्पताल के मरीज़ों को भी जाना होता है,दुकानदार राम ने बताया कि सड़क पर गड्डो के कारण दुकानदारों के साथ ही यहाँ पर आने जाने वाली जनता को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।दुकानदार नईम कुरैशी ने बताया कि आने वाले दिनों में बरसात आ रही हैं गड्डो में कीचड़ जमा होने के कारण जब कोई वाहन गुज़रता है तब कीचड़ उछालकर दुकान पर रखे कपड़े खराब हो जाते है,बारिश में सड़क पर बुराहाल हो जाता है, सड़क को गड्डा मुक्त करवा दिया जाये तब दुकानदारो और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी।राहगीर शाहरुख रज़ा ने बताया कि मैं व्यापारी हूँ हर रोज़ इसी रास्ते से निकलना होता है गड्डो से परेशानी होती है,कई बार रिक्शा पलट जाते है दो पहिया वाहन चालक गिरकर चुटैल हो जाते है,सुधीर सिंधी,राम,नईम कुरैशी,सुदामा,नदीम खान,वसीम कुरैशी, नईम हुसैनी,रसीद सैयद आदि दुकानदारों ने समस्याओं को बताया।