बिहार: घाट निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार,दिये सख्त निर्देश

घाट निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार,दिये सख्त निर्देश

अररिया
अररिया डीएम इनायत खान और एसपी अशोक कुमार सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर फारबिसगंज के विभिन्न छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया।डीएम और एसपी ने अनुमण्डल के पदाधिकारियो और कर्मचारियों के साथ सुल्तान पोखर,कोठीहाट के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ सफाई,सड़क की दुरुस्तता के साथ घाट निर्माण, चेंजिंग रूम निर्माण समेत विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ग्रामीण कार्य विकास विभाग के एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों को काम मे लापरवाही को लेकर कड़ा फटकार भी लगाया।दरअसल पिछले दिनों छठ की तैयारी को लेकर डीएम इनायत खान ने निरीक्षण के क्रम में सुभाष चौक से कोठीहाट रोड होते हुए नहर के रास्ते मझुआ तक सड़क की मरम्मति और गड्ढे को भरने का निर्देश दिया था,जिससे छठव्रतियों को आगमन में परेशानी न हो।इस बावत ग्रामीण कार्य विकास विभाग की ओर से केवल सड़क पर बने गड्ढे पर मिट्टी गिराकर खानापूर्ति की गई।नहर पर भी कई स्थानों को गड्ढे को यूं ही छोड़ दिया गया,जिसे निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पूरा न देख ग्रामीण कार्य विकास विभाग के अधिकारियों पर बिफर पड़ी।उंन्होने सख्त लहजे में शनिवार फर्स्ट ऑवर तक मे कम्पीट करने का सख्त निर्देश दिया।उंन्होने शनिवार को भी निरीक्षण करने की बात कही।वहीं डीएम ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा को भी साफ सफाई कार्य मे तेजी लाने और काम मे पूरा तेजी लाने के लिए चारों शिफ्ट में काम करवाने की हिदायत दी।
डीएम इनायत खान,एसपी अशोक कुमार सिंह के साथ,एडीएम अनिल कुमार ठाकुर,एसडीपीओ शुभांक मिश्रा,नगर परिषद के ईओ दीपक झा,सीओ संजीव कुमार,एसडीओ ग्रामीण कार्य विकास विभाग शेखर प्रसाद,थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु,छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार,सचिव दीपेश कुमार, प्रभारी नाजिर कुंदन सिंह,गजेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश आदि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शांतिपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ छठ पर्व मनाने की अपील,डीएम/एसपी ने दी शुभकामनाएं

Fri Oct 28 , 2022
शांतिपूर्ण वातावरण में सद्भाव के साथ छठ पर्व मनाने की अपील,डीएम/एसपी ने दी शुभकामनाएं हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर विधि-व्यवस्था को संधारित करने के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा […]

You May Like

advertisement