गैंगस्टर एक्ट के वाछिंत व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गत दिवस रात्रि थाना आंवला , बरेली पुलिस टीम कस्बा आंवला में शान्ति व्यवस्था व्यवस्था के दृष्टिगत गस्त कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना आवंला का हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर एक्ट का वाछिंत अभि0 दानिश पुत्र फईम बेग निवासी मोहल्ला गोसिया चौक कस्बा व थाना आंवला जिला बरेली नाजायज असलाह लिए मोहल्ला विलायतगंज के पास बंद पड़े मकबरे में छिपा है, सूचना पर विश्वाष कर पुलिस टीम विलायतगंज के पास बंद पड़े मकबरे पर पहुंचे तो मकबरे में छिपा अभि0 दानिश पुलिस को देखकर लाल गोदाम की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो, अभि0 दानिश द्वारा जान से मारने की नीयत से अवैध असलाह से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभि0 दानिश के दाहिने पैर पर गोली लगने से घायल हो गया है।*
अभि0 को घायल अवस्था में 01.11.25 समय 00.18 बजे गिरफ्तार किया गया। अभि0 दानिश के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।घायल अभि0 को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त के विरुद्ध जनपद बरेली व जनपद बदायूं में विभिन्न थानों में चोरी, अवैध असलाह रखने तथा व्यपहरण के 13 अभियोग पंजीकृत है तथा थाना आंवला का हिस्ट्रीशीटर भी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।




