उतराखंड: ऋषिकेश के नशा मुक्ति केंद्र में युवती से गैंगरेप,केस दर्ज,जाँच शुरू हुई,

ऋषिकेश: रुड़की निवासी एक युवती ने दो युवकों पर आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के अंदर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आवास विकास कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली दिल्ली निवासी उसकी परिचित युवती ने अपने एक दोस्त से उसकी मुलाकात कराई।

कुछ दिन बाद उक्त दोस्त ने नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर अश्लील फोटो, वीडियो होने की बात कह कर मुंह बंद रखने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दोनों युवकों ने उसे डरा-धमकाकर शहर से बाहर भेजकर भी कई बार उसके साथ दुष्कर्म करवाया।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले में हनी निवासी रुड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरे युवक की पहचान की जा रही है। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में थाना अध्यक्ष और डीआईजी को भी फोन किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उमंग संस्था ने चलाया सफाई अभियान,बरसात के मौसम में पनप जाते हैं जहरीले जानवर,रहें सावधान : डा. संजीव

Mon Aug 1 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त : उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा सीएचसी के आस-पास से घास व गंदगी की सफाई की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक […]

You May Like

advertisement