Uncategorized

शादी के नाम पर ठगी, न दुल्हन मिली, न पैसे! उल्टा बेटा भी बंधक बना लिया गया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह ने एक मां को अपने जाल में फंसा लिया। गिरोह ने पहले 50,000 रुपये लेकर बेटे की शादी कराई, लेकिन इस शादी में बहू तो सिर्फ दिखावा थी। शादी के तीसरे ही दिन घर से जेवर-कपड़े समेटकर बहू भाग गई। जब मां ने आरोपियों से इसकी शिकायत की, तो उसे गालियां और जान से मारने की धमकियां मिलीं। हद तो तब हो गई जब उसका बेटा भी गायब कर दिया गया। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से छूटकर वापस आया और अपनी मां को आप बीती बताई। जिसके बाद मां ने आरोपियों के खिलाफ थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शादी का झांसा, और पैसे की ठगी

थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम घुरा निवासी रामा देवी का आरोप है कि दो व्यक्ति चेतराम निवासी ग्राम सादुल्लापुर और उदयवीर (ग्राम अतरछेड़ी) उनके पास आए और बेटे खुशाली की शादी करवाने की बात कही। शादी की शर्त यह थी कि उन्हें 50,000 रुपये खर्च करने होंगे। मां ने बेटे की खुशी के लिए रकम दे दी। आरोपी बेटे खुशाली को लेकर सीतापुर गए और वहां से पूनम नामक लड़की को लाए। मंदिर में शादी करवाई और उसे घर भेज दिया। लेकिन तीन दिन बाद पूनम सारा सामान लेकर फरार हो गई।

बेटे को अगवा कर बनाया बंधक

जब रामा देवी ने चेतराम और उदयवीर से पैसे वापस मांगे, तो वे टालमटोल करने लगे। कुछ दिन बाद, 29 नवंबर 2024 को, चेतराम प्रार्थिनी के दूसरे बेटे चरन सिंह और खुशाली को बलिया रेलवे स्टेशन लेकर गया। वहाँ से खुशाली को हुकुम सिंह निवासी ग्राम इंदरपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहांपुर के साथ भेज दिया और कहा कि सुबह तक लड़की और खुशाली दोनों वापस आ जाएंगे। लेकिन दो दिन बीत गए खुशाली का कोई पता नहीं चला। परिवार ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन खुशाली का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 3 दिसंबर को सभी वापस लौट आए, परंतु खुशाली अब भी लापता था।

बंधक बनाकर रखा गया खुशाली बदहवास हालत में लौटा घर

4 दिसंबर 2024 को सुबह, खुशाली बदहवास हालत में अपने घर पहुंचा। उसने जो कहानी सुनाई, वो रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। हुकुम सिंह और चेतराम ने उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंद रखा, भूखा-प्यासा रखा और मारने की साजिश रची। किसी तरह वह जान बचाकर भाग निकला, और अपने घर पहुंचा।

शादी के नाम पर लोगों को फसाने का काम करता है गिरोह

रामा देवी ने बताया है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। यह पूरा गिरोह शादी के नाम पर लोगों को ठगता है, पैसे ऐंठता है और फिर लड़कियों को फरार करवा देता है। जब उन्होंने चेतराम से शिकायत की और अपने 50,000 रुपये वापस मांगे, तो उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। अब रामा देवी ने थाना सीबीगंज में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button